img-fluid

राजीव गांधी को पायलट बनाने वाले कैप्टन टी.ए. कुंजीपालु का निधन

August 24, 2022


कोच्छी । राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को पायलट बनाने वाले (Pilot Builder) कैप्टन टी.ए. कुंजीपालु (Captain T.A. Kunjipalu) का निधन हो गया (Passed Away) । पूर्व शीर्ष भारतीय एयरलाइन अधिकारी कैप्टन टी.ए. कुंजीपालु ने बुधवार को 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली । सूत्रों ने मिली जानकारी के मुताबिक, पायलट कैप्टन टी.ए. कुंजीपालु ने राजीव गांधी को उड़ान भरना सिखाया और बाद में उन्हें एक पायलट के रूप में मंजूरी दे दी थी।


1989 में इंडियन एयरलाइंस से सेवानिवृत्त होने के बाद 94 वर्षीय कुंजिपालु यहां के पास अलुवा में बस गए। दिलचस्प बात यह है कि बाद में राजीव गांधी जब श्रीलंका के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने गए, तो कुंजिपलु ने ही विमान को कोलंबो के लिए रवाना किया था। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को स्थानीय पल्ली में किया जाएगा।

Share:

  • अचानक कांग्रेस का यू-ट्यूब चैनल हुआ डिलीट, पार्टी ने कही ये बात

    Wed Aug 24 , 2022
    नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी का यूट्यूब चैनल (congress youtube channel) डिलीट हो गया है. पार्टी की तरफ से ये जानकारी दी गई है. जांच की जा रही है कि आखिर किस कारण ये चैनल डिलीट हुआ है. अभी के लिए कांग्रेस ने यूट्यूब और गूगल (youtube and google) दोनों से संपर्क साधा है और अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved