
डेस्क: दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को कहा कि इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में भारत की कप्तानी करना शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी के लिए एक चुनौती होगी. पुजारा ने कहा कि यह गिल के लिए एक बड़ा मौका भी होगा. वह इस दौरे पर अगर कप्तान के तौर पर सफलता हासिल करते हैं तो इससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा.
पुजारा ने भारत के इंग्लैंड दौरे के आधिकारिक प्रसारक ‘सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क’ द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन बातचीत में रविवार को कहा, ‘आप युवा हो या अनुभवी अगर कप्तान के रूप में विदेश जाते हैं तो यह चुनौतीपूर्ण होगा. इंग्लैंड में शुरुआत करना शुभमन के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन यह एक युवा खिलाड़ी के लिए शानदार मौका है. वह इंग्लैंड में अगर अच्छी कप्तानी करता है तो इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा.’
पुजारा ने कहा, ‘हमने सुना है कि बुमराह इंग्लैंड में पांचों मैच नहीं खेल पाएंगे इसलिए गिल को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है. शुभमन को जिम्मेदारी दी गई है तो इसका मतलब है कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ता सोच रहे हैं कि वह लंबे समय तक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved