
भोपाल। सीहोर जिले (Sehore district) के भोपाल-इंदौर हाईवे (Bhopal-Indore Highway) पर किलारामां के पास बुधवार की दरमियानी रात एक कार और आइसर वाहन की टक्कर (Accident) हो गई। हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत (three people died) हो गई। पार्वती थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कार (एमपी09सीआर7015) इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी। इस दौरान किलेरामा जोड़ पर रात करीब 12:30 बजे भोपाल तरफ जा रहे आइसर ट्रक (एमपी04जीए8767) में घुस गई। हादसे में कार में सवार ग्राम खाटखेरी धामनोद निवासी रूपसिंह पिता मानसिंह ठाकुर (54), महेश पिता रघुनाथसिंह (39) और सुनील पिता सुजान मेवाड़ा की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त कार तेज रफ्तार में थी। हादसे की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved