
वर्धा। महाराष्ट्र के वर्धा (Vardha, Maharashtra) जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक भाजपा (BJP) विधायक विजय रहांगदले का बेटा आविष्कार रहांगदले भी शामिल था। सोमवार को रात 11:30 बजे के करीब वर्धा के सेलसुरा में तेज रफ्तार कार पुल के नीचे गिर गई। इस हादसे (Car accident) में कार में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई। एसपी प्रशांत होल्कर ने बताया कि ये सभी लोग छात्र थे और वर्धा जा रहे थे। हादसे में मारे गए सभी छात्रों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच थी।
सभी सवांगी के एक मेडिकल कॉलेज के छात्र (Medical college) थे। वे सेलसुरा से गुजर रहे थे कि अचानक उनकी कार के सामने एक जंगली जानवर आ गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, जानवर से बचने के लिए कार चालक ने गाड़ी को एक ओर मोड़, जिसके परिणामस्वरूप वाहन एक पुलिया के नीचे खाई में गिर गया। वर्धा के एसपी प्रशांत होलकर ने कहा, इस प्रभाव से छात्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नीरज चव्हाण, आविष्कार रहांगदाले, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जायसवाल और पवन शक्ति के रूप में हुई है। राहंगदाले तिरोदा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved