
इंदौर। देर रात बीआरटीएस (BRTS) की रैलिंग (Railing) में एक बेकाबू कार (Car) घुस गई, जिसमें उसमें सवार चार युवक (Youth) घायल हो गए।
संयोगितागंज पुलिस (Sanyogitaganj Police) ने बताया कि नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) के पास रात को बीआरटीएस की रैलिंग में एक कार बेकाबू होकर घुस गई। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार टैक्सी पासिंग थी। कार में सवार जो युवक घायल हुए हैं, उनके नाम मनीष पिता अर्जुन निवासी पंचशील नगर, जितेंद्र पिता गोविंद निवासी मयूर नगर, आदित्य पिता राजकुमार निवासी मुराई मोहल्ला और अमित निवासी गाड़ी अड्डा है। सभी को मामूली चोटें आई हैं। इन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved