img-fluid

कार सवारों ने सफाईकर्मी पर चढ़ाई गाड़ी, मौत

November 10, 2020

शास्त्री ब्रिज पर हिट एन रन का मामला

इंदौर। सफाई अभियान के तहत रात को सफाई कर रही नगर निगम की एक विधवा सफाईकर्मी हिट एन रन का शिकार हो गई। कार में सवार तीन नशेडिय़ों ने कार से नियंत्रण खोते हुए कार से डिवाइडर को टक्कर मारी और फिर महिला पर पीछे से कार चढ़ा दी। महिला की मौत हो गई। मौके का फायदा उठाकर कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग गए। कार नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

एमजी रोड पुलिस ने बताया कि शास्त्री ब्रिज पर रात करीब एक बजे नगर निगम के महिला और पुरुष सफाईकर्मी सफाई कर रहे थे। इनमें शकुनबाई चौहान निवासी लसूडिय़ा मोरी कैलोद कांकड़ भी शामिल थी। ब्रिज पर दौड़ती सफेद रंग की इंडिका विस्टा कार आ रही थी। कार में तीन युवक सवार थे, जो नशे में धुत थे। कार सवारों ने कार से नियंत्रण खोते हुए डिवाइडर को टक्कर मारी और फिर शकुनबाई पर पीछे से कार चढ़ा दी। दूसरे सफाईकर्मी शकुनबाई को सड़क से उठाने लगे, इतने में कार सवार कार लेकर भागने लगे, लेकिन कार चलने की स्थिति में नहीं थी तो वे पैदल ही भाग गए। घायल शकुनबाई को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। शकुनबाई के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे हंै। घर की आर्थिक स्थिति भी खराब है। कार नंबर एमपी09-सीके-0185 नंबर के आधार पर पता चला है कि गाड़ी ओमप्रकाश यादव निवासी इंदौर की है, जिसका 2011 में रजिस्ट्रेशन हुआ था।

Share:

  • सिलावट आगे निकले तो भाजपाई पहुंच गए, पुलिस ने भगाया

    Tue Nov 10 , 2020
    इन्दौर। मतगणना का पहला राउंड करीब 45 मिनट में पूरा हुआ, जिसमें तुलसी सिलावट 2413 मतों से आगे निकल गए। इस पर भाजपा कार्यालय पर खड़े भाजपाई नारेबाजी करते हुए स्टेडियम पहुंच गए, जिन्हें पुलिस ने भगाया। पहले संभावना जताई जा रही थी कि एक राउंड करीब आधे घंटे में पूरा हो जाएगा, लेकिन साढ़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved