
नई दिल्ली। साउथ बेल्जियम (South Belgium) के एक घने जंगल में पिछले 75 सालों से भीषण जाम लगा हुआ है. यह पढ़कर आप थोड़ा चौंक जरूर गए होंगे लेकिन यह बात एकदम सच है. यहां वर्ल्ड वॉर 2 (World War 2) के समय से ही कारों का कब्रगाह (Car Graveyard) बना हुआ है.
साउथ बेल्जियम (South Belgium) में Chatillon Car Graveyard में पिछले 75 सालों से कारें खड़ी हुई हैं. इन कारों को वहां खड़े हुए इतना ज्यादा समय बीत चुका है कि अब उन कारों में से ही टहनियां तक उगने लगी हैं. जंगल काफी घना है और कारों पर से भी पेड़-पौधे उगने लगे हैं, जिसकी वजह से वे कई बार नजर तक नहीं आती हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved