
इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा सभी वाहनों के लिए हाईसिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) अनिवार्य किए जाने के बाद शहर में वाहन चालक नकली और अमान्य एचएसआरपी लगवाने लगे हैं। कल परिवहन विभाग ने ऐसे ही वाहनों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया, जिसमें 10 कारों पर नकली एचएसआरपी लगी पाए जाने पर जुर्माना किया गया।
आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा के निर्देश पर पूरे प्रदेश में नकली और अमान्य एचएसआरपी के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में कल टीम ने पालदा क्षेत्र में वाहनों की जांच की। इस दौरान 10 कारों पर नकली एचएसआरपी लगी पाई गई। इस पर वाहन चालकों पर जुर्माना किया गया और उन्हें हिदायत दी गई कि असली नंबर प्लेट लगाकर उसे सिस्टम पर अपडेट करवाएं।
सिर्फ अधिकृत डीलर या शोरूम से लगवाएं प्लेट
आरटीओ शर्मा ने बताया कि एचएसआरपी प्लेट केवल अधिकृत डीलर या शोरूम से लगवाई जा सकती है। परिवहन विभाग के अनुसार एचएसआरपी प्लेट सभी वाहनों पर अनिवार्य है, जिससे वाहन की वास्तविक पहचान सुनिश्चित होती है और फर्जी नंबर प्लेट के जरिए अपराध करने वालों को पकडऩा आसान होता है। 1 अप्रैल 2019 के पहले के वाहनों पर अलग से एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य है। इसके बाद के वाहनों पर वाहन निर्माता कंपनी ही नंबर प्लेट लगाकर दे रही है।
ऑनलाइन बुक कर सकते हैं एचएसआरपी
आरटीओ ने बताया कि बुक माय एचएसआरपी की वेबसाइट पर जाकर अपनी निर्माता कंपनी चुनें। इसके बाद अपने नजदीकी डीलर को चुनें। भुगतान करने के बाद तय दिन पर जाकर नंबर प्लेट लगवा लें। इसे कंपनी द्वारा ही परिवहन विभाग की वेबसाइट पर अपडेट भी किया जाएगा। कंपनी घर पर आकर भी प्लेट लगाने की सुविधा देती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved