
उज्जैन। दौलतगंज के व्यस्ततम बाजार के इलाके में एक गोडाउन में आज सुबह आग लग गई। दो दमकल पानी लगा जब जाकर आग बुझी।
दौलतगंज फव्वारा चौक के बीच वस्तुओं के खाली खोखे कार्टून रखने का गोडाउन था। इस गोडाउन में आज सुबह अचानक आग लग गई, जब धुआं उठते हुए लोगों ने देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की दो दमकल मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। आग में यहाँ रखे सभी कार्टून जलकर नष्ट हो गए। व्यापारी का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। संभवत: आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जाँच की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved