img-fluid

सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमा, राष्ट्रपति को कहा था ‘Poor Lady’

February 02, 2025

मुजफ्फरपुर: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘Poor Lady’ कहने वाले बयान पर उनके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. सुधीर ओझा नाम के एक वकील ने शनिवार को सीजीएम कोर्ट में यह शिकायत दी. कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया. मामले की सुनवाई 10 फरवरी को होगी. याचिकाकर्ता ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा को भी सह-आरोपी बताया है और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की.


याचिकाकर्ता सुधीर ने बताया कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपमानित करने की कोशिश की है. बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी ने उन पर जो टिप्पणी की थी, वह बेहद आपत्तिजनक थी. ओझा ने कहा कि राष्ट्रपति जी महिला हैं और आदिवासी समुदाय से आती हैं, उनके खिलाफ यह टिप्पणी आपत्तिजनक है. कोर्ट ने सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तारीख तय की है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, Poor lady was tired at the end. वहीं, राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को उबाऊ कहा था. सोनिया के इस बयान पर सियासी बवाल मच गया. बीजेपी ने सोनिया के उस टिप्पणी की कड़ी निंदा की. पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. राष्ट्रपति भवन नेइसे दुर्भाग्यपूर्ण और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी बताया.

Share:

  • Mexico's President gave a befitting reply to Donald Trump, imposed tariff on American products

    Sun Feb 2 , 2025
    Mexico City. Mexico has responded to US President Donald Trump’s tariff by imposing tariff. Mexican President Claudia Sheinbaum said on Saturday that she has ordered her economy minister to implement tariff and non-tariff measures to protect Mexico’s interests after the US imposed tariffs on Mexican goods. In a post on X (formerly Twitter), Sheinbaum stressed […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved