img-fluid

Google के खिलाफ केस दर्ज़ हुआ जानिए आखिर क्या है मामला ?

December 17, 2020

टेक्सास ।Texas के अटॉर्नी जनरल Ken Paxton ने Google के खिलाफ एक याचिका दायर करायी है ,जिसमे Google पर यह आरोप लगाया गया है कि कंपनी द्वारा अवैध तरीको से ऑनलाइन विज्ञापन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा खत्म करने की कोशिश की जा रही है। पैक्सटन ने बुधवार को ट्वीट करके ये बताया है की डिजिटल विज्ञापनों के लुभावने बाजार में प्रतिस्पर्धा खत्म करने को लेकर अनुचित व्यवहार अपनाए जाने के कारण उन्होंने गूगल के खिलाफ ये मामला दर्ज कराया है। 

Google को विज्ञापनों के जरिए सबसे ज्यादा कमाई आती है। हालाँकि इस मामले पर अभी गूगल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है। गूगल के खिलाफ दायर यह दूसरी याचिका है। इससे पहले अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने भी अक्टूबर में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

याचिका में आरोप लगाया है कि गूगल बाजार में अपनी उपस्थिति का फायदा उठाते हुए विज्ञापनों को दिए जाने वाले स्थान के बारे में मनमानी कर रहा है और उनकी कीमतों पर भी वह एकतरफा तरीके से कदम उठा रहा है। 

पैक्सटन ने एक वीडियो में कहा कि अभी कुछ और राज्यों द्वारा गूगल के खिलाफ याचिका दायर की जाएगी, हालांकि उन्होंने राज्यों के नाम नहीं बताये है पैक्सटन प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए अनुचित व्यवहार अपनाने को लेकर प्रौद्योगिकी कंपनियों की आलोचना करते रहे हैं और टेक्सास भी हाल में ऐसे कुछ राज्यों में शामिल हो गया जिसने फेसबुक के खिलाफ भी थोड़े दिन पहले याचिका दायर कराई थी ।

पैक्सटन ने कहा, ‘‘कंपनी ने मार्केट में अपने रुतबे का फायदा उठाकर प्रतिस्पर्धा खत्म करने और उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है। गूगल ने ऑनलाइन विज्ञापन के बाजार पर कब्जा जमाकर प्रतिस्पर्धा खत्म कर दी है।’’

 

Share:

  • 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये 4 बड़े नियम, सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर

    Thu Dec 17 , 2020
    नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत 1 जनवरी, 2021 से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े नियम बदलने वाले हैं। 1 जनवरी से चेक पेमेंट से जुड़े नियम बदल जाएंगे। इसके तहत 50,000 रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (सकारात्मक भुगतान व्यवस्था) लागू होगा। लागू होगा पॉजिटिव पे सिस्टम : […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved