लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना तालिबान (Taliban) से करने के कथित बयान के मामले में बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर (Lyricist Javed Akhtar) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, क्योंकि उनके खिलाफ सीजेएम कोर्ट लखनऊ मुकदमे की अर्जी दाखिल की गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने जावेद अख्तर के खिलाफ दाखिल मुकदमे की उक्त अर्जी की पोषणीयता पर सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तारीख तय की है।
बताया जा रहा है कि मामला राजधानी लखनऊ की सीजीएम कोर्ट का है, जहां शुक्रवार को यह अर्जी एडवोकेट प्रमोद पांडेय ने कोर्ट में दाखिल की है। प्रमोद पांडेय ने अपनी अर्जी में जावेद अख्तर पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की तुलना तालिबान से करने का कथित आरोप लगाया है। साथ ही जावेद अख्तर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है।
जावेद अख्तर ने किया ट्वीट
Every decent person ,every democratic government every civilised society in the world should refuse to recognise and condemn Talibans for their ruthless repression of Afgan women or let’s forget the words like justice , humanity and conscience.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) September 10, 2021
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, “हर सभ्य व्यक्ति, हर लोकतांत्रिक सरकार, दुनिया के हर सभ्य समाज को तालिबानियों को मान्यता देने से इनकार करना चाहिए और अफगान महिलाओं के क्रूर दमन के लिए निंदा करनी चाहिए या फिर न्याय, मानवता और विवेक जैसे शब्दों को भूल जाना चाहिए।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved