नैनीताल। नगर के पास मंगोली क्षेत्र निवासी कुछ युवतियों के साथ फेसबुक मैसेंजर पर एक युवती के नाम से बनी प्रोफाइल से अभद्रतापूर्ण संदेश भेजने और युवतियों की गंदी फोटो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने मामले को साइबर सेल को भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगोली निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि तीन दिन पूर्व एक युवती को अंजलि नाम की फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। लड़की समझ कर उसने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद उसे कथित अंजली की ओर से मैसेज आने शुरू हो गए। मैसेज में बात की तो दूसरी ओर से अभद्रतापूर्ण बातें शुरू की गईं। साथ ही एडिट कर युवती की गंदी फोटो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी गई। यह बात युवती ने गांव की अपनी अन्य सहेलियों को बताई तो उन्होंने भी इसी तरह की घटना उनके साथ होने की बात कही। इसके बाद युवती शिकायत लेकर मल्लीताल कोतवाली पहुंची। एएसआई सत्येंद्र गंगोला ने बताया कि फेक आईडी बनाया हुआ कोई परिचित ही इसके पीछे हो सकता है। उसके द्वारा युवतियों को उनके पिता के नाम आदि भी बताये गये हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved