
नई दिल्ली । पायलट बाबा (Pilot Baba) की संपत्ति (Property) को हड़पने के आरोप में तल्लीताल पुलिस (Tallital Police) ने दिल्ली, मध्य प्रदेश और बिहार प्रदेशों के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई पायलट बाबा के शिष्य स्वामी मंगल गिरि (Swami Mangal Giri) की शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर की गई है।
स्वामी मंगल गिरि ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि 20 अगस्त 2024 को पायलट बाबा की महासमाधि के बाद कुछ लोग महायोग फाउंडेशन की संपत्ति को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने नैनीताल और दिल्ली के कुछ व्यक्तियों पर साजिश के तहत महायोगी पायलट बाबा कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड रिसर्च, गेठिया की मान्यता प्राप्ति के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने, बैंकों में खाते खुलवाने और बाबा की संपत्ति को छल-कपट से हड़पने का आरोप लगाया था।
शिकायत में कहा गया कि इन लोगों ने पायलट बाबा की फर्जी वसीयत तैयार की और सरकारी संस्थाओं के साथ भी धोखाधड़ी की। स्वामी मंगल गिरि ने यह आशंका भी जताई कि उक्त लोगों ने बाबा की बीमारी का फायदा उठाकर इलाज में लापरवाही बरती और उन्हें मारने की साजिश रची। सीजेएम कोर्ट ने मामले में पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि दिल्ली निवासी चंद्रकला पांडे, चेतना, मुकेश सिंह, जेबी शेरावत, अजय कुमार सिंह निवासी , बिहार निवासी अमर अनिल सिंह और एमपी निवासी जय प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved