img-fluid

ईडी से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए बोले CJI गवई, “ना हम समाचार देखते हैं, ना ही यूट्यूब पर इंटरव्यू”

July 22, 2025

नई दिल्‍ली । केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Ed) के खिलाफ उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) को ‘आख्यानों’ से प्रभावित नहीं होने की अपील करने वाली एक टिप्पणी पर प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई (Chief Justice B R Gavai) ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘हम समाचार नहीं देखते, ना ही यूट्यूब पर साक्षात्कार देखते हैं।’’

प्रधान न्यायाधीश गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ स्वत: संज्ञान लेकर एक मामले की सुनवाई कर रही थी जिसमें ईडी द्वारा वरिष्ठ वकीलों अरविंद दातार और प्रताप वेणुगोपाल को उनके संबंधित मुवक्किलों को कानूनी सलाह देने के लिए तलब किया गया था।

मेहता बोले- संस्थानों को बदनाम करने की हो रही कोशिश
केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चिंताओं को साझा किया और कहा कि इस मुद्दे को उच्चतम स्तर पर उठाया गया है और जांच एजेंसी को कहा गया है कि वह वकीलों को कानूनी सलाह देने के लिए नोटिस जारी नहीं करे। हालांकि, मेहता ने झूठे आख्यान गढ़कर संस्थानों को बदनाम करने के प्रयासों की ओर इशारा किया।


व्यक्तिगत मामलों के आधार पर गलत व्याख्या
सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘‘जहां तक सामान्य टिप्पणियों का सवाल है, कभी-कभी व्यक्तिगत मामलों के आधार पर गलत व्याख्या की जाती है। मैं यह कह रहा हूं, ईडी नहीं, यहां एक संस्था के खिलाफ आख्यान गढ़ने का ठोस प्रयास किया गया है। पीठ को कुछ मामलों में अतिक्रमण का पता चल सकता है…।’’

समाचार नहीं देखते, यूट्यूब इंटरव्यू भी नहीं देखते
इस पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘हम कई मामलों में यह (ईडी द्वारा अतिक्रमण) पा रहे हैं, ऐसा नहीं है कि हम यह नहीं पा रहे हैं।’’ प्रधान न्यायाधीश गवई, जो एक हफ्ते पहले अस्वस्थ थे, ने कहा, ‘‘हम समाचार नहीं देखते, यूट्यूब इंटरव्यू नहीं देखते। केवल पिछले हफ्ते ही मैं कुछ फिल्में देख पाया।’’

Share:

  • कर्नाटक में उठा सैकड़ों महिलाओं के रेप और हत्या का मामला, सीएम बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

    Tue Jul 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक (Karnataka)के मंगलुरु के पास स्थित धर्मस्थल मंदिर परिसर(Dharmasthala Temple Complex) में कई साल पहले कथित तौर पर सैकड़ों महिलाओं(Hundreds of women) के साथ यौन उत्पीड़न(sexual harassment) हुआ और उनकी हत्या करने के बाद शवों को परिसर में दफना दिया गया था.अब मामला विशेष जांच टीम को सौंपा गया.कर्नाटक के मंगलुरु के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved