
इंदौर। शिलांग (Shillong0 गए दंपति में पति राजा का शव मिलने के बाद पुलिस अब इसकी गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। राजा का शव पुलिस को 11 वें दिन मिला है। पुलिस लूट और तात्कालिक विवाद के एंगल से पड़ताल कर रही है। खाई वाले हिस्से के ऊपर पार्किंग है। आशंका है कि वहां राजा का विवाद हुआ है और उसे मार कर खाई वाले हिस्से में फेंका गया है।
यह भी पता चला है कि राजा और सोनम जब खाई में उतरे थे तो उन्होंने काफी और केला खाया था। सोनम को काॅफी अच्छी नहीं लगी थी। इस कारण राजा ने दुकानदार से बहस की थी। पुलिस दुकानदार से भी पूछताछ कर रही है। उधर पुलिस ने मंगलवार सुबह से सोनम की तलाश तेज कर दी है, क्योंकि उसका कोई पता नहीं चला है। राजा के शव के पास से एक महिला सफेद टी शर्ट, एक दवा भी मिली है। पुलिस यह भी पता कर रही टी शर्ट और दवाएं सोनम की है या किसी ने खाई में फेंक दी।
राजा और सोनम के लापता होने के बाद परिजन उनके साथ किसी तरह की वारदात होने की आशंका जता रहे थे। पुलिस इस मामले में हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी में है। रात को परिजनों को भी थाने बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए है। फिलहाल पुलिस का फोकस सोनम को खोजने पर है। उसके मिलने के बाद गुत्थी सुलझ सकती है। खाई वाले हिस्से में ही सोनम की खोजबीन ड्रोन के माध्यम से की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved