img-fluid

शरद पवार पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला; 18 मई तक पुलिस हिरासत में एक्ट्रेस

May 15, 2022


मुंबई। महाराष्ट्र की कोर्ट ने NCP अध्यक्ष शरद पवार के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के मामले में मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। अधिकारी ने कहा कि फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री 29 वर्षीय चितले ने कथित तौर पर अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट साझा की थी जिसके लिए ठाणे पुलिस ने उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री को रविवार को एक अवकाशकालीन अदालत के सामने पेश किया गया जिसने उन्हें 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पवार के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने पर चितले और फार्मेसी के 23 वर्षीय छात्र निखिल भामरे को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।


पोस्ट में पवार को क्या कहा गया…
चितले की ओर से साझा की गई पोस्ट कविता के रूप में थी और कथित तौर पर किसी अन्य द्वारा लिखी गई थी। इसमें राकांपा प्रमुख का उल्लेख उनके उपनाम पवार और 80 वर्ष की आयु के तौर पर किया गया था। राकांपा नेता 81 वर्ष के हैं। पोस्ट में पवार की ओर इशारा करते हुए लिखा गया था, ”नरक इंतजार कर रहा है” और ”आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं”।

पवार बोले- चितले को नहीं जानता
पवार ने नांदेड़ में पत्रकारों से कहा कि वह नहीं जानते कि चितले कौन है और उन्हें इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या पोस्ट किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ”स्वप्निल नेटके की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शनिवार को ठाणे के कलवा पुलिस थाने में चितले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।”

Share:

  • दिल्ली का मुंडका अग्निकांड में बिल्डिंग का मालिक मनीष लाकड़ा हुआ गिरफ्तार

    Sun May 15 , 2022
    नई दिल्ली । मुंडका अग्निकांड मामले (Mundka Fire Case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो दिन पहले आग में जलकर खाक हुई इमारत के मालिक (Building Owner) मनीष लाकड़ा (Manish Lakda) को गिरफ्तार कर लिया है (Arrested) । इसकी जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने दी। पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने कहा, “हमने मनीष लाकड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved