img-fluid

राहुल से मिले आदिवासी शिक्षक को हटाने के मामले ने तूल पकड़ा

December 10, 2022

युवक कांग्रेस ने राष्ट्रपति और राज्यपाल से निलंबन वापस लेने की मांग की

इन्दौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर आदिवासियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराने वाले शिक्षक को हटाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अब युवक कांग्रेस ने राज्यपाल और राष्ट्रपति को पत्र लिखकर राजनीतिक द्वेषवश किए गए उक्त शिक्षक का निलंबन समाप्त करने की मांग की है।


पिछले दिनों जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश में भी तब बड़वानी जिले के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक राजेश कनौजे ने उनसे मुलाकात की थी। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने बताया कि उक्त शिक्षक 20 सालों से आदिवासियों के हक में आवाज बुलंद करते आए हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे राजनीतिक नजरिये से देखकर दूसरे दिन ही उन्हें निलंबित कर दिया। भूरिया ने पत्र में लिखा कि आज भी अगर स्वतंत्र भारत में किसी को अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है? निलंबन के निर्णय से इस वर्ग के लोगों को गहरी पीड़ा पहुंची हैं। उन्होंने तुरंत निलंबन समाप्त करने की मांग की है

Share:

  • पटरी पर लेटी 6 बच्चों की मां, इंजन और डिब्बे ऊपर से गुजरे, बची जान

    Sat Dec 10 , 2022
    घर से लंबा सफर तय कर निकली थी आत्महत्या के लिए इंदौर।  एक महिला ने जान देने के लिए घर से लंबा सफर तय किया और रेलवे पटरी पर जाकर सो गई। उस पर से ट्रेन का इंजन और डिब्बे भी निकल गए, लेकिन फिर भी उसकी जान बच गई। हालांकि ट्रेन से महिला का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved