
उज्जैन। शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा मकान मालिकों और होटल संचालकों को अपने ठहरने वाले लोगों और किरायेदारों की जानकारी थाने पर जमा कराने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अभी तक अनेक लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। कल भी पुलिस ने ऐसे 5 मकान मालिक और एक होटल संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि लोहे का पुल कसाईवाड़ा स्थित होटल सनशाईन पैलेस के संचालक द्वारा होटल में रुकने वाले यात्रियों की जानकारी थाने पर नहीं देकर शासन के आदेश की अवहेलना की गई है। इसी तरह निजामुद्दीन कॉलोनी निवासी मकान मालिक के खिलाफ किराएदार की जानकारी थाने पर नहीं देने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह चिमनगंज मंडी पुलिस ने मित्रनगर में रहने वाले मकान मालिक के खिलाफ किरायेदार की सूचना नहीं देने पर प्रकरण दर्ज किया है। इसी के एक और व्यक्ति पर भी प्रकरण दर्ज किया है। गौतम मार्ग में रहने वाले व्यक्ति ने किरायेदार की जानकारी नहीं दी। बिलोटी पुरा निवासी मकान ने भी किरायेदार की जानकारी थाने पर नहीं देकर शासन के आदेश की अवहेलना की। सभी के खिलाफ धारा 188 में कार्रवाई की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved