img-fluid

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लगा ये आरोप

May 01, 2023

पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर के एसीजेएम कोर्ट (ACJM Court of Muzaffarpur) में मुकदमा दर्जा (case status) कराया गया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर मुकदमा दर्ज कराने वाले ने आरोप लगाया है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद को भगवान से तुलना करते हैं इससे हिन्दू धर्म को मानने वाले और सनातनी आहत हैं. मामले में बागेश्वर बाबा के खिलाफ सूरज कुमार जो पेशे से वकील हैं ने मामला दर्ज कराया है. वकील सूरज कुमार ने आरोप लगाया है कि राजस्थान (Rajasthan) में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद को हनुमान जी का अवतार बताया था और अपनी तुलना इश्वर से की थी. बागेश्वर बाबा पर सूरज कुमार ने आरोप लगाया है कि वह हिन्दू धर्म का पालन करने वालों को धोखा दे रहे हैं और उन्हें गुमराह कर रहे हैं.

वह अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए खुद की तुलना भगवान से करके भगवान को नीचा दिखा रहे हैं. लोगों को कथित चमत्कार के नाम पर ठग रहे हैं. उन्हें अपने पैरों में झुका रहे हैं. बाबा बागेश्वर के इस कृत्य से सनातन धर्म की परंपरा को ठेस पहुंची है. बाबा बागेश्वर के खिलाफ घारा, 295 क. 505 और 298 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में कोर्ट 10 मई 2023 को सुनवाई करेगी.’


दरअसल पटना में 13 मई से 17 मई तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दरबार लगाएंगे. बाबा बागेश्वर के बिहार आने से पहले से ही इसपर खूब बयानबाजी हो रही है. बाबा बागेश्वर को गांधी मैदान में जगह नहीं दिए जाने पर गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार टोपी पहने, नमाज पढ़े, इफ्तार पार्टी में जाए मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं हे लेकिन वह सनातन धर्मावलंबियों को रोकेंगे तो हमारे देश का सनातन भी जगेगा और पाई पाई का हिसाब लेगा.

वहीं जाप प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बाबा बागेश्वर पर तंज किया है. पप्पू यादव ने कहा कि बाबा बागेश्वर अगर चमत्कार करना जानते हैं तो वह गरीबों को अमीर बना दें. इसके साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि बागेश्वर बाबा सीमा से भी आर्मी अपने चमत्कार से हटा दें. वहीं बीजेपी नेता सुशील मोदी बागेश्वर बाबा के खिलाफ दिए जा रहे बयान को हिन्दू संतों का अपमान कहा है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्ष की आदत हो गई है. हिन्दू देवी देवता और संतों पर सवाल उठाने का.

Share:

  • चोइथराम मंडी के सब्जी व्यापारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने की घटना का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

    Mon May 1 , 2023
    व्यापारी को लगातार मिल रहे थे फिरौती एवं अपहरण के धमकी भरे पत्र, रुपयें नही देने पर आरोपी दे रहा था बच्चों व परिजनों का अपहरण कर जान से मारने की धमकी। इंदौर, विजय मोदी। इंदौर (Indore) के पुलिस थाना राजेंद्र नगर (Police Station Rajendra Nagar) पर क्षेत्र के चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) मे सब्जी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved