
इंदौर। काम का प्रेशर, परिवार की जिम्मेदारी, सेडनेस, डिप्रेशन और ऑफिस के तनाव को सहने में महिलाएं बाजी मार रही हैं, जबकि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 55 प्रतिशत पुरुषों में तेजी से डिप्रेशन, एंजायटी और सेडनेस की परेशानी बढ़ रही है। टेली मानस इंदौर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 60 प्रतिशत सेडनेस और डिप्रेशन के मामले बढ़े हैं, जबकि 15 प्रतिशत लोगों को रिलेशनशिप में धोखा, स्ट्रेस और परीक्षा का डर सता रहा है, जिसके चलते उदास रहना, आत्महत्या जैसे ख्याल आना व कई अन्य तरह की शारीरिक परेशानियां घेर रही हैं।
तेजी से विकसित हो रहे इंदौर में रहन-सहन के साथ-साथ वर्क कल्चर भी परिवर्तित हो रहा है। शहर के विकास में महती भूमिका निभाने वाले 18 से 45 वर्ष तक के युवा डिप्रेशन का शिकार होने लगे हैं। बदलती लाइफस्टाइल और वर्कप्लेस में सामंजस्य बैठाने के साथ-साथ बढ़ते तनाव के चलते पिछले तीन सालों में आंकड़ा बढऩे लगा है। जो आंकड़े पूरे साल में टेली मानस के पास पहुंचने थे, वह इन 6 महीनों में ही पहुंच गए हैं।
चौंका देने वाली बात यह है कि तनाव से दूर करने के लिए समझाइश के लिए पहुंच रहे फोन कॉल में सबसे ज्यादा कम उम्र के लोग ही सामने आ रहे हैं। ज्ञात हो कि मानसिक तनाव के चलते हो रही आत्महत्या को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 2022 में टेली मानस( नंबर 14416) की शुरुआत की थी, जिसके लिए मध्यप्रदेश में इंदौर-भोपाल में सेंटर खोले गए। इंदौर सेंटर में ढाई साल में 1,17,134 कॉल प्राप्त हुए। इनमें 18-45 आयु वर्ग के सबसे अधिक थे। इनमें जो समस्याएं दिखीं वो डिप्रेशन, टेंशन, रिलेशनशिप, एग्जाम से संबंधित ज्यादा नजर आईं।
हर साल बढ़ रही संख्या
6 महीने में दोगनी हुई
टेली मानस पर प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2023 में 37169 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 19172 शिकायतें इंदौर की दर्ज हुई हैं। इनमें पुरुषों की संख्या 63.9 प्रतिशत रही, वहीं महिलाओं द्वारा कॉल करने के मामले 36 प्रतिशत पहुंचे। 2024 के आंकड़ों के अनुसार कॉल करने वालों की संख्या 53507 थी, जिनमें से इंदौर के आंकड़े डेढ़ गुना बढ़ गए और मदद के लिए 27240 लोगों ने कॉल किया। इनमें भी 55 प्रतिशत पुरुष नजर आए। 2025 के शुरू के 6 महीने बीतने के बाद इन आंकड़ों पर नजर दौड़ाई गई तो 6 महीने में ही 14554 शिकायतें पहुंच चुकी हैं, जिनमें भी 55.9 प्रतिशत पुरुष परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved