
जबलपुर। थाना बरेला के डूंगा महगवॉ में हृदय विदारक घटना सामने आई है। बिल्ली के काटने से दो साल के मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बिल्ली ने मासूम के बायें पैर को दांतों से लहूलुहान कर दिया। जिससे मासूम दर्द से कराह उठा और उसकी जान चली गई। पुलिस को राजकुमार रजक 48 वर्ष निवासी डूंगा महगवॉ ने सूचना दी कि उसके बडे नाति दीवन रजक उम्र 2 वर्ष घर के पास खेल रहा था। जिसे बिल्ली ने नोचा एवं काटा तो उसके बडे भाई रामनाथ ने उसके नाति को बचाया एवं मेडिकल कालेज में भर्तीं कराया गया। जहां इलाज के दौरान नाति दीवान रजक की मौत हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
70 घंटे बाद भी अपह्त युवक का पता नहीं
जबलपुर। गोसलपुर से रेत कारोबारी मलखान सिंह पटेल के 25 वर्षीय बेटे राहुल सिंह के अपहरण हुए 70 घंटे बीत गये हैं लेकिन अब तक पुलिस को न तो राहुल का कुछ सुराग मिला है और न ही 15 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले बदमाशों के संबंध में कोई जानकारी हासिल हुई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं राहुल के परिजनों का बीतते घंटों के साथ हाल बुरा होता जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved