img-fluid

दो पत्नियों के बीच ऐसा फंसा बेरोजगार पति, रच डाली अपनी ही मौत की झूठी कहानी

December 28, 2025

समालखा: दो पत्नियों (Wife) के बीच फंसे एक पति (Husband) ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रच डाली. करीब 19 दिन तक उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) उसकी तलाश में जुटी रही और वह दिल्ली में चोरी-छिपे रह रहा था. पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. अब पुलिस युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है. जांच में पता चला है कि दो शादी और बेरोजगारी से युवक काफी परेशान था. साथ ही वह दूसरे पत्नी से छुटकारा भी चाहता था, इसलिए उसने अपनी मौत का झूठा ड्रामा रचा था.

दक्षिण दिल्ली के समालखा गांव में रहने वाला मनोज कुमार अपनी पत्नी के साथ अल्मोड़ा के रानीखेत में रह रहा था, जो कि टीचर है. मनोज 8 दिसंबर को किसी काम से नैनीताल गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. पति के घर नहीं लौटने पर पत्नी काफी परेशान हो गई. उसने मनोज से संपर्क करने की कोशिश भी की. हालांकि, उसका फोन बंद आया. 9 दिसंबर को पत्नी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई.


इसी बीच पुलिस को मनोज की स्कूटी बागेश्वर जिले के पन्याली के पास खाई में पड़ी मिली. घटना को पुलिस हादसा या फिर किसी जंगली जानवर का हमला मानकर चल रही थी. स्कूटी को मिल गई थी, लेकिन मनोज का अभी भी कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था. पुलिस ने युवक को सर्विलांस पर लगा रहा था. करीब 19 दिन तक पुलिस ने उसकी तलाश जारी रखी. इस बीच उसके मोबाइल की लोकेशन शुक्रवार को दिल्ली के बिजवासन इलाके में ट्रेस हुई.

उत्तराखंड पुलिस ने तुरंत उसे सकुशल बरामद कर दिल्ली में परिजनों को सौंप दिया. जानकारी देते हुए पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मनोज दिल्ली में चोरी छिपकर रह रहा था. उसने दूसरे धर्म की लड़की से लव मैरिज की थी, जिससे एक बेटा भी है. बाद में माता-पिता ने उसका दूसरी शादी साल 2019 में एक टीचर युवती से करा दी थी. इससे भी उसे बेटा है. दोनों पत्नी पत्नियों को पति की दो शादी की जानकारी नहीं थी. मनोज अपनी दूसरी पत्नी से पीछा छुड़वाना चाहता था. इसलिए उसने अपनी मौत की झूठी कहानी रची थी. वह स्कूटी को खाई में फेंक कर दिल्ली आ गया था.

Share:

  • Many sleeper cells are active in the party, Digvijay Singh's statement at the CWC meeting heats up the atmosphere

    Sun Dec 28 , 2025
    New Delhi: The atmosphere at the Congress Working Committee (CWC) meeting on Saturday heated up when Rajya Sabha MP Digvijay Singh raised the issue of the organization’s condition and the presence of sleeper cells within the party. According to sources, Digvijay Singh was the first to speak at the meeting. He made a statement regarding […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved