img-fluid

ऑटो में गैस रिफलिंग करते चार आरोपी पकड़ाएं

January 02, 2022

  • मदनमहल पुलिस की कार्रवाई, दो ऑटो, दो सिलेण्डर सहित अन्य सामग्री जप्त

जबलपुर। मदनमहल पुलिस ने एमएलबी गल्र्स हॉस्टल के पास राजीव आवास योजना के क्र्वाटरों के समीप घरेलू गैस सिलेण्डर से ऑटो में गैस रिफलिंग करते हुए दो आरोपियों को दबोचा। पुलिस ने मौके से दो ऑटो चालकों को भी गिरफ्तार कर उनके ऑटो जप्त कर लिये, वहीं आरोपियों के पास से दो गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक कांटा, सहित 1550 रुपये की नगदी बरामद की है। मदनमहल टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि साहिल नाम का व्यक्ति एमएलबी गर्ल्स हास्टल के पीछे राजीव आवास योजना क्वाटरों के पास आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डरों से रिफलिंग कर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। जहां मैकेनिक जोन में खुले स्थान पर 2 व्यक्तियों को घेराबदी कर पकड़ा गया।


नाम पता पूछने पर अपने नाम अनुज रैकवार उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 9 नर्बदा कालोनी शहपुरा एवं गैस भरा रहे सवारी आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 9047 के चालक ने अपना नाम राजकुमार गिरी गोस्वामी उम्र 50 वर्ष निवासी न्यू रामनगर अमखेरा अधारताल का रहने वाला बताया। अनुज रैकवार ने पूछताछ पर साहिल यादव के कहने पर गैस सिलेण्डर से वाहनों में गैस रिफलिंग करना बताते हुए एवज में साहिल यादव द्वारा 300 रूपये प्रतिदिन मजदूरी देना बताया। आरोपियों के कब्जे से 1 एचपी कम्पनी का गैस सिलेण्डर, 1 तौल कांटा, 1 विधुत मोटर एक सवारी आटो तथा गैस बिक्री के 1100 रूपये जप्त किये गये। इसी प्रकार पुलिस को सूचना मिली कि आशीष जाट नाम का व्यक्ति नरसिंह मंदिर के पीछे गड्डा मोहल्ला में अपने घर के पास आटो रिक्शों में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डरों से रिफलिंग कर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये आशीष जाट उम्र 39 वर्ष निवासी नरसिंह मंदिर के पीछे गड्डा मोहल्ला मदनमहल एवं सवारी आटो क्रमांक एमपी 20 आर 3615 के चालक फिरोज खान उम्र 40 वर्ष निवासी काजी मोहल्ला सूपताल गढ़ा को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 1 एचपी कम्पनी का घरेलू गैस सिलेण्डर, एक तौल कांटा, आटो एवं गैस बिक्री के 450 रूपये जप्त किये गये।

Share:

  • साले ने की थी जीजा की हत्या

    Sun Jan 2 , 2022
    बेलखेड़ा का मामला, साक्ष्य छिपाने दिया एक्सीडेंट का रूप जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने जीजा के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी साले ने अपने पिता के साथ मिलकर उक्त वारदात को एक्सीडेंट का रूप दे दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल उपरांत हत्या का प्रकरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved