
इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hosital) में रात को एक चोर पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि वह डॉक्टर (Doctor) के भेष में घूम रहा था। उसके पास से चोरी के इंजेक्शन और दवाइयां मिली हैं।
देर रात को एमवाय अस्पताल (MY Hosital) की चौथी मंजिल पर डॉक्टर का एप्रिन पहने हुए एक शख्स घूम रहा था। उसके हाव-भाव देखते हुए एक मरीज उस पर नजर रख रहा था। जैसे ही वह इंजेक्शन चुराकर अपने कपड़ों में छुपाने लगा तो मरीज ने शोर मचाया कि कोई चोर घुस आया है। इसके बाद वह चोर चौथी मंजिल से भागते हुए दूसरी मंजिल तक पहुंचा और उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। उसके बैग और कपड़ों की तलाशी ली तो उसके पास से काफी मात्रा में चोरी के इंजेक्शन मिले। पकड़ाए चोर का नाम कुशाल है। उसे संयोगितागंज पुलिस के हवाले किया है। हालांकि उसका कहना है कि वह कोई चोर नहीं है। आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उसने ऐसा किया। वह एमवाय अस्पताल में पहले ट्रेनिंग कर चुका है, जिसके चलते उसे पता था कि कहां दवाई -गोलियां रखी रहती है और कैसे चोरी कर इनको ले जाया जा सकता है।
सुरक्षा में चूक…ऐसे ही हो चुकी थी हत्या
इस वारदात के बाद एमवाय अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हुए हैं। इससे पहले भी एमवाय अस्पताल में डॉक्टर के भेष में घुसे हमलावर रंजिश के चलते एक कैदी की हत्या करने के लिए आए थे। हालांकि वे किसी और को मारकर चले गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved