
नई दिल्ली। Smartphone हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. फोन में ऐप्स भी जरूरी हैं, हर काम के लिए अलग ऐप्स हैं. जिनको लोग स्मार्टफोन में रखते हैं. अब एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. खतरनाक स्पाइवेयर समय-समय पर Google Play Store पर अपना रास्ता बनाता है. साइबर सुरक्षा कंपनी ट्रेंड माइक्रो की लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि प्ले स्टोर पर 200 से अधिक एंड्रॉइड ऐप में फेसस्टीलर नामक एक जोखिम भरा स्पाइवेयर होता है जो न केवल यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा बल्कि फेसबुक पासवर्ड और कई अन्य डिटेल्स को भी चुरा सकता है.
Apps चुरा रहे हैं पर्सनल डेटा
फेसस्टीलर स्पाइवेयर के साथ 200 से अधिक ऐप के अलावा, ट्रेंड माइक्रो को 40 से अधिक नकली क्रिप्टोक्यूरेंसी माइनर ऐप मिले जो क्रिप्टो पैसे चोरी करने और यूजर्स की अनुमति के बिना संवेदनशील जानकारी एकत्र करने की कोशिश कर रहे थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनमें से कुछ ऐप में 100,000 से अधिक इंस्टॉल थे. कुछ ऐप जो अनजाने में संवेदनशील यूजर इंफोर्मेशन एकत्र कर रहे थे.
तुरंत करें App डिलीट
इन सभी ऐप्स में हजारों इंस्टॉलेशन हैं. रिपोर्ट के अनुसार, Google ने स्पाइवेयर पर ध्यान दिया है और फेसस्टीलर से संक्रमित ऐप्स को तुरंत हटा दिया है. हालांकि, जिन यूजर्स के स्मार्टफोन में इनमें से कोई भी ऐप इंस्टॉल है, उन्हें तुरंत उन्हें हटा देना चाहिए ताकि वे कोई और व्यक्तिगत विवरण एकत्र न करें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved