मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (SRK) की अपकमिंग फिल्म पठान (upcoming movie pathan) का गाना बेशरम रंग रिलीज (besharam color release) होने के बाद से विवादों में है। दीपिका की भगवा बिकिनी और शाहरुख की हरी शर्ट को लेकर लोग शुरू से ही इसका विरोध कर रहे हैं। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक फिल्म के बायकॉट की मांग उठ रही है। हालांकि इस विवाद के बावजूद सेंटर्ल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (cbfc) ने इस गीत को ज्यों का त्यों रिलीज करने की अनुमति दे दी है। जिसे लेकर लोगों में काफी हैरानी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कुछ ऐसा निर्णय दिया है, जिसे लेकर लोगों में काफी हैरानी है। सूत्रों की मानें तो गीत में ना तो दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी और ना ही शाहरुख की हरी शर्ट को बदला जा रहा है बल्कि वो गाने में जैसे हैं वैसे ही मंजूरी दे दी गई है। हालांकि, शाहरुख खान के एक करीबी सूत्रों से खबर आई है कि पठान की टीम गाने को हटाने पर विचार कर रही है। फिलहाल जिस तरह से सीबीएफसी का इसे लेकर स्पष्ट रुख सामने आया है, उसे देखकर तो नहीं लगता कि फिल्म में किसी भी बदलाव की संभावना है।
बात करें फिल्म पठान की तो इसमें शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं। पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। इस फिल्म से शाहरुख खान बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने जा रही है। किंग खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved