img-fluid

CBI ने Coyla चोरी मामले में Abhishek Banerjee की रिश्तेदार मेनका से की पूछताछ

February 22, 2021

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव से पहले सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंगाल में हुए कोल स्‍कैम (Coal Scam) की जांच शुरू कर दी है. इस मामले आज सीबीआई (CBI) की टीम पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की रिश्तेदार मेनका (Menka) गंभीर से पूछताछ कर रही है.


अधिकारियों ने बताया कि मेनका को रविवार को नोटिस दिया गया था, जिसके बाद सीबीआई की दो महिला अधिकारी उनके आवास पर पूछताछ कर रही हैं. उन्होंने बताया कि मेनका अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी की बहन हैं. बनर्जी ने सीबीआई को एक दिन पहले बताया था कि वह 23 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक हरीश मुखर्जी मार्ग पर स्थित अपने आवास पर मामले के संबंध में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगी.


डायमंड हार्बर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने गत नवंबर में चोरी रैकेट के कथित सरगना मांझी उर्फ लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के महाप्रबंधकों-अमित कुमार धर (तत्कालीन कुनुस्तोरिया क्षेत्र और अब पांडवेश्वर क्षेत्र) तथा जयेश चंद्र राय (काजोर क्षेत्र) , ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, क्षेत्र सुरक्षा निरीक्षक, कुनुस्तोरिया, धनंजय राय और एसएसआई एवं काजोर क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. आरोप है कि मांझी उर्फ लाला कुनुस्तोरिया और काजोर क्षेत्रों में ईसीएल की पट्टे पर दी गईं खदानों से कोयले के अवैध खनन और चोरी में लिप्त है.

Share:

  • ईंधन की महंगाई ने बदला रईसी मिजाज

    Mon Feb 22 , 2021
    लंबी दूरी के सफर से परहेज, कार छोड़ बस और ट्रेन से यात्रा 19 फरवरी 2021 को पेट्रोल 98.07 व डीजल 88.72 रुपये लीटर फरवरी 2020 से पेट्रोल 16.81 व डीजल 16.43 रुपये महंगा भोपाल। निजी कार से दिल्ली, इंदौर, कानपुर व जयपुर आदि शहरों तक लंबी दूरी का सफर करने वालों की आदत इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved