img-fluid

व्यापम मामले में मेरा नाम कैसे आया CBI पता लगाए, बोली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

July 19, 2025

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister) उमा भारती (Uma Bharti) ने व्यापम (Vyapam) मामले में खुद का नाम घसीटे जाने की सीबीआई (CBI) से जांच करने की मांग की है. उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस क्राइम ब्रांच की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती ने कहा, ‘सीबीआई कम से कम ये जांच तो कर ले कि मेरा नाम कैसे आया. मैं आज तक नहीं समझ पाई हूं कि मेरा नाम कैसे आया.’


उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद चाहती हूं कि सीबीआई इस तथ्य की जांच करे कि मेरा नाम आया कैसे. सीबीआई की ईमानदारी पर मुझे पूरा विश्वास है लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यह कारनामा कैसे किया, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है.’

उमा भारती ने कहा, ‘क्या मेरे नाम की आड़ में बहुत नाम छोड़ दिए गए थे? मेरा नाम किस लिए आगे किया गया ये जानना बहुत जरूरी है. मैं सबसे ज्यादा दुखी अपनी मां की मौत पर हुई और उसके बाद व्यापमं में नाम आने पर सबसे ज्यादा कष्ट हुआ. उस वक्त मेरी आंखों में आंसू आ गए.’

Share:

  • मुझे तोड़ने को बुशरा बीबी का इस्तेमाल कर रहे आसिम मुनीर; इमरान खान ने लगाए सनसनीखेज आरोप

    Sat Jul 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । जेल में बंद पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान(former prime minister imran khan) ने एक बार फिर सेना प्रमुख(military general) फील्ड मार्शल आसिम मुनीर(Field Marshal Asim Munir) पर तीखा हमला बोला है। इमरान खान ने आरोप लगाया है कि उन्हें जेल में आतंकवादियों से भी बदतर स्थिति में रखा गया है। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved