
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 31 मई 2025 को एक गंभीर भ्रष्टाचार (Serious Corruption) के मामले में 2007 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service) के वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार सिंघल (Amit Kumar Singhal) को 25 लाख रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrest) किया. इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति हर्ष कोटक (Harsh Kotak) को भी पकड़ा गया है.
इन दोनों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि इन दोनों ने एक कारोबारी से 45 लाख रुपये की रिश्वत की मांगी थी. यह रिश्वत आयकर विभाग की ओर से किसी तरह की कार्रवाई को रोकने लिए मांगी गई थी. अमित कुमार सिंघल पेशे से IRS अधिकारी है. वह वर्तमान में नई दिल्ली स्थित इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात हैं. वहीं दूसरा आरोपी बिचौलिया है, जिसने रिश्वत लेने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved