img-fluid

CBI आज करेगी सिसोदिया से पूछताछ, AAP ने जताई गिरफ्तारी की आशंका

October 17, 2022

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आबकारी नीति 2021-22 में कथित घोटाले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पूछताछ के लिए तलब किया है। एजेंसी ने उन्हें सुबह 11 बजे अपने समक्ष पेश होने के लिए रविवार को समन भेजा।

आपको बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पूछताछ के लिए जाने से पहले उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने सियासी संदेश देने की भी कोशिश की। डिप्टी सीएम की पत्नी ने उनके माथे पर तिलक लगाया और मिठाई खिलाई। वहीं मां ने पीले रंग का गमछा पहनाया। इसके बाद मंत्री ने मां का आशीर्वाद लिया।



कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद कहा कि मुझे आज सीबीआई में बुलाया है। इनकी तैयारी आज मुझे गिरफ्तार करने की है। इन्होंने पहले मेरे घर सीबीआई रेड करवाई। जिसमें कुछ नहीं मिला। एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं मिला। उसके बाद मेरे बैंक लॉकर की छानबीन की जिसमें भी कुछ नहीं मिला। मेरे खिलाफ चलाया जा रहा पूरा केस फर्जी है। इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करके जेल में डालना है ताकि मैं गुजरात ना जा सकूं। ये मुझे गुजरात जाने से रोकना चाहते हैं।


वहीं डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है।’
उन्होंने कहा कि गुजरात का चुनाव आंदोलन होगा। मेरे जेल जाने पर भी प्रचार नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा।’


केस को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए दिल्ली के मंत्री ने कहा, ‘मेरे खिलाफ एक पूरी तरह से फर्जी केस बनाया हुआ है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गांव में जाकर सारी जांच की, कुछ नहीं मिला। ये केस पूरी तरह से फर्जी है।’
पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों को देखते हुए सिसोदिया से फिर पूछताछ करने का फैसला किया गया है। जाहिर है, उनसे पूछताछ के दौरान अन्य आरोपितों और गवाहों के बयानों को भी सामने रखा जाएगा। उन बयानों पर उपमुख्यमंत्री से जवाब मांगा जाएगा।

Share:

  • वॉल स्ट्रीट जर्नल में लगे भारत सरकार के खिलाफ पोस्‍टर, निर्मला सीतारण को बताया- वांटेड

    Mon Oct 17 , 2022
    वाशिंगटन। अमेरिका में भारत सरकार के खिलाफ विज्ञापन (Advertisement against Indian government in America) लगाए गए हैं। अमेरिका के एक प्रमुख समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल (wall street journal) में छपा एक विज्ञापन (Advertisement) इन दिनों विवादों में है। मीडिया खबरों के अनुसार इस विज्ञापन में भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित 10 वरिष्ठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved