नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आबकारी नीति 2021-22 में कथित घोटाले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पूछताछ के लिए तलब किया है। एजेंसी ने उन्हें सुबह 11 बजे अपने समक्ष पेश होने के लिए रविवार को समन भेजा।
आपको बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पूछताछ के लिए जाने से पहले उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने सियासी संदेश देने की भी कोशिश की। डिप्टी सीएम की पत्नी ने उनके माथे पर तिलक लगाया और मिठाई खिलाई। वहीं मां ने पीले रंग का गमछा पहनाया। इसके बाद मंत्री ने मां का आशीर्वाद लिया।
CBI Headquarters जाने के पूर्व राजघाट में बापू का आशीर्वाद लिया | LIVE https://t.co/ybvYAc8unQ
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
हम तानाशाही के सामने कभी नहीं झुकेंगे।षड्यंत्रकारियों के ख़िलाफ़, ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है | LIVE https://t.co/if5yH0NGAH
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
वहीं डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है।’
उन्होंने कहा कि गुजरात का चुनाव आंदोलन होगा। मेरे जेल जाने पर भी प्रचार नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा।’
CBI Headquarters जाने के पूर्व राजघाट में बापू का आशीर्वाद लिया | LIVE https://t.co/ybvYAc8unQ
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
केस को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए दिल्ली के मंत्री ने कहा, ‘मेरे खिलाफ एक पूरी तरह से फर्जी केस बनाया हुआ है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गांव में जाकर सारी जांच की, कुछ नहीं मिला। ये केस पूरी तरह से फर्जी है।’
पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों को देखते हुए सिसोदिया से फिर पूछताछ करने का फैसला किया गया है। जाहिर है, उनसे पूछताछ के दौरान अन्य आरोपितों और गवाहों के बयानों को भी सामने रखा जाएगा। उन बयानों पर उपमुख्यमंत्री से जवाब मांगा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved