img-fluid

CBSE ने 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला, जारी की नई गाइडलाइन

November 06, 2021

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइन्स (Guidelines for Class 10 And 12 Term-1 Exam) जारी की हैं. सीबीएसई ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि 10 में कुल 75 और क्लास 12 में 114 विषय ऑफर करता. हालांकि इन परीक्षाओं को पूरा कराने में 45-50 दिनों का समय लगेगा. इसलिए बोर्ड ने स्टूडेंट्स की पढ़ाई के समय का नुकसान रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है.
सीबीएसई (CBSE) भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों में डेट शीट तय करके परीक्षा आयोजित करेगा. इस बार 10वीं क्लास की परीक्षाएं 17 नवंबर से और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 16 नवंबर से (CBSE Class 10 And 12 Term-1 Exam) आयोजित कराई जाएंगी.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) क्लास 10 में कुल 75 विषय और क्लास 12 में 114 विषय ऑफर करता है. बोर्ड का मानना है कि इतने ज्यादा विषयों के एग्जाम को कराने में 45 से 50 दिन का समय लगता है. इसलिए स्टूडेंट्स की पढ़ाई के समय का नुकसान रोकने के लिए बोर्ड कई विषयों की परीक्षा ग्रुप वाइज लेगा. सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षा नियमित रूप से ली जाएगी.



क्लास 10 के मुख्य विषय
हिन्दी कोर्स ए, मैथ्स स्टैंडर्ड, होम साइंस, हिन्दी कोर्स बी, साइंस, सोशल साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, मैथ्स बेसिक.

क्लास 12 के मुख्य विषय
हिन्दी इलेक्टिव, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्रफी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, मैथ्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, होम साइंस, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंग्लिश कोर, हिन्दी कोर.

CBSE फॉर्मेट में हुए बदलाव
इस बार CBSE की परीक्षाएं 2 बार में कराई जाएंगी. इन परीक्षाओं का पहला टर्म नवंबर- दिसंबर 2021 में होना है तो वहीं दूसरा टर्म मार्च- अप्रैल 2022 में होना है. दोनों टर्म की परीक्षाओं में 50-50 % सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे. लेकिन रिजल्ट दोनों परीक्षाओं के अंकों को मिलाकर जारी किया जाएगा.

कुछ इस तरह होंगी परीक्षाएं
इस बार टर्म-1 की परीक्षा 90 मिनट की आयोजित की जाएगी जोकि MCQ आधारित होगी. छात्रों को अपने जवाब को OMR सीट पर भरना होगा. वहीं, टर्म-2 की परीक्षा 2 घंटे की होगी. इसमें डिस्‍क्र‍िप्‍ट‍िव सवाल होंगे. टर्म 2 का प्रश्‍न पत्र अलग फॉर्मेट में होगा. हालांकि टर्म-2 में कुछ शॉर्ट और लॉन्‍ग दोनों तरह के सवाल हो सकते हैं. के दौरान अगर देश में कोरोना की स्थिति बिगड़ी तो इस तरीके में बदलाव किया जा सकता है.

Share:

  • पाकिस्‍तानियों को गुस्‍सा शांत करने इमरान खान ने बोला झूठ, भारत में पेट्रोल की गलत कीमत बता ठोकी अपनी पीठ

    Sat Nov 6 , 2021
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) को आर्थिक बदहाली के कगार पर पहुंचाने वाले इमरान खान (Imran Khan) झूठ बोलने की कला में भी माहिर हैं. उन्होंने पेट्रोल (Petrol) की चढ़ती कीमतों से नाराज आवाम का गुस्सा शांत करने के लिए भारत (India) का हवाला देते हुए झूठ बोला, बिना इसकी परवाह किए कि सच सामने आने पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved