img-fluid

CCIने मारुति सुजुकी पर लगाया 200 करोड़ रुपये का जुर्माना

August 24, 2021

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) (Competition Commission of India (CCI)) ने देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी (Country’s largest car manufacturer) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) (Maruti Suzuki India Limited (MSIL)) पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सीसीआई ने एमएसआईएल पर ये जुर्माना अनुचित व्यापार व्यवहार में शामिल होने के कारण लगाया है।

सीसीआई ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि डीलरों के साथ रियायत नियंत्रण नीति को लागू करके यात्री वाहन खंड में पुनर्बिक्री मूल्य रखरखाव (आरपीएम) के प्रतिस्पर्धा रोधी आचरण में शामिल होने के चलते एमएसआईएल पर यह जुर्माना लगाया है।


साथ ही सीसीआई ने वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को प्रतिस्पर्धा रोधी व्यवहारों में शामिल नहीं होने तथा इन्हें बंद करने का निर्देश भी दिया है। बयान में मुताबिक नियामक ने पाया कि एमएसआईएल ने अपने डीलरों के साथ एक समझौता किया था, जिसके तहत डीलरों को ग्राहकों को कंपनी द्वारा निर्धारित छूट से ज्यादा छूट देने से रोक दिया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग सभी क्षेत्रों में अनुचित व्यावसायिक व्यवहारों पर रोक लगाता है। इसके अलावा सीसीआई कारोबार के अनुचित तरीकों पर नजर भी बनाए रखता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • MP: मुख्यमंत्री आज क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों को करेंगे संबोधित

    Tue Aug 24 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज मंगलवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा प्रदेश के क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों (Crisis Management Committees of the state through video conference) के सदस्यों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के इस संबोधन का उद्देश्य दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में की गई तैयारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved