img-fluid

बुधवार सुबह 11 बजे सीसीएस की बैठक, पहलगाम के गुनहगारों पर प्रहार का तैयार होगा ब्लूप्रिंट

April 29, 2025

नई दिल्ली. पहलगाम हमले (Pahalgam attacks) के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्तों में तनाव गहरा गया है. भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकियों को खात्मा किया जाएगा और दुश्मनों को सबक सिखाया जाएगा. केंद्र की मोदी सरकार एक्शन मोड में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सुरक्षा तैयारियों की एक-एक डिटेल्स ले रहे हैं. अब खबर है कि बुधवार को सरकार बड़े प्लान के साथ मंथन करने जा रही है. कल सिलसिलेवार चार बड़ी बैठकें होंगी. इन बैठकों में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.



बुधवार सुबह 11 बजे सबसे पहले कैबिनेट सुरक्षा कमेटी (CCS) की बैठक बुलाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा हो सकती है. पहलगाम हमले के बाद दूसरी बार CCS की बैठक होने जा रही है.

कौन-कौन बैठक में हिस्सा लेगा…
इस बैठक के बाद पीएम की अध्यक्षता में CCPA ( Cabinet Committee on Political Affairs) की अहम होगी. इस बैठक में PM मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, सर्वानंद सोनेवाल, राजमोहन नायडु समेत अन्य सदस्य शामिल होंगे.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली कैबिनेट बैठक
बुधवार को ही तीसरी बड़ी मीटिंग कैबिनेट की आर्थिक मामलों की कमेटी (CCEA) की होगी. उसके बाद कैबिनेट की बैठक होगी. पहलगाम हमले के बाद कैबिनेट की पहली बैठक होगी.

बैठक में क्या चर्चा होगी…
बैठकों में सुरक्षा तैयारियों पर मंथन होगा. भारत सरकार को आगे क्या जवाब देना है, इस पर चर्चा होगी. सुरक्षा तैयारियों पर बातचीत होगी. उसके बाद पॉलिटिकल अफेयर की मीटिंग में मंथन होगा. सिंधु जल संधि पर किस तरह आगे बढ़ना पर है, उस पर बात होगी.

एक दिन पहले पीएम मोदी से मिले थे रक्षा मंत्री
इससे पहले सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने पहले आर्मी चीफ से पहलगाम आतंकी हमले पर जानकारी ली थी, उसके बाद वे लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे और पीएम मोदी को पहलगाम मामले में अपडेट दिया था. हालांकि, बैठक से जुड़ी जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है.

पहलगाम में क्या हुआ था…
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे. करीब 17 लोग घायल हो गए थे. आतंकी बैसारन घाटी में जंगल के रास्ते आए थे और हमले के बाद भाग गए थे. उसके बाद जम्मू कश्मीर के जंगलों में बड़ा सैन्य ऑपरेशन चल रहा है. सुरक्षाबलों के दस्ते आतंकियों की तलाश में जंगल खंगाल रही हैं. हेलिकॉप्टर से लेकर ड्रोन तक से नजर रखी जा रही है.

25 लोगों से पूछताछ
पहलगाम आतंकी हमले की जांच एनआईए कर रही है. जांच टीम अब 25 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी हैं. इनमें पीड़ित और चश्मदीद भी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, बैसरन घाटी में एंट्री गेट से दो आतंकी आए थे. एग्जिट गेट से एक आतंकी आया था. पहलगाम में कुल तीन आतंकियों ने कत्लेआम किया था.

Share:

  • Karnataka: CM Siddaramaiah lost his temper during speech, raised his hand to slap SP

    Tue Apr 29 , 2025
    Belagavi (Karnataka). Karnataka Chief Minister Siddaramaiah got angry on Monday when some people created a ruckus during his speech. These people were allegedly workers of Bharatiya Janata Party (BJP). During this, Siddaramaiah angrily raised his hand to slap a police officer on the stage. According to Congress and official sources, the protesting people showed black […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved