
इंदौर। इंदौर (Indore) के रानीपुरा इलाके (Ranipura area) में सोमवार की रात हुए 3 मंजिला मकान हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे यह पूरी इमारत मात्र कुछ ही सेकंडों में ढह गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
हादसे के दो अलग-अलग सीसीटीवी सामने आए हैं। पहले सीसीटीवी में, मकान भरभराकर गिरता हुआ दिख रहा है। गिरने के दौरान चिंगारियां भी निकलती हैं, जिससे पता चलता है कि अंदर बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं थीं।
दूसरे सीसीटीवी में, हादसे के समय आसपास के लोग अपनी जान बचाने के लिए दुकानों और घरों में भागते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही मकान गिरा, धूल का एक विशाल गुबार पूरे इलाके में फैल गया, जिसने कुछ देर के लिए सब कुछ धुंधला कर दिया।
View this post on Instagram
6 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
यह घटना सोमवार रात करीब 9:15 बजे हुई। इमारत के अचानक ढहने से हड़कंप मच गया और स्थानीय रहवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और करीब 6 घंटे तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अल्फिया (20) पिता रफीउद्दीन और फहीम के रूप में हुई है। अल्फिया का शव रात करीब 1:30 बजे निकाला जा सका, जबकि फहीम का शव मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मलबे से बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक, यह तीन मंजिला मकान करीब 10-15 साल पुराना था और इसमें चार परिवार रहते थे। गनीमत रही कि हादसे के समय 9 लोग किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। लेकिन फिर भी मलबे में कुल 14 लोग दब गए थे। यह मकान सम्मू बाबा का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि लगातार बारिश के कारण मकान की नींव कमजोर हो गई थी और उसमें दरारें भी पड़ गई थीं। मकान के तलघर में अक्सर पानी भरा रहता था, जिसके कारण यह धंस गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved