img-fluid

CDS ने किया उत्तरी- पश्चिमी कमान का दौरा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्ध तत्परता की समीक्षा की

May 26, 2025

नई दिल्ली। देश के रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान (Country’s Defence Chief General Anil Chauhan) ने रविवार को भारतीय सेना की उत्तरी और पश्चिमी कमांड (Northern and Western Commands of the Indian Army) का दौरान किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद युद्ध तत्परता की रणनीतिक समीक्षा की। इन दोनों कमांड्स ने ऑपरेशन में प्रमुख भूमिका निभाई थी। दोनों के अलग-अलग दौरे में जनरल चौहान ने चुनौतीपूर्ण हालात में शानदार तालमेल की सराहना की। उन्होंने उभरते खतरों से निपटने के लिए निरंतर सतर्कता और सेवाओं के बीच सहयोग पर जोर दिया। साथ ही, सीडीएस ने जवानों के अदम्य साहस की जमकर प्रशंसा की।


उधमपुर में उत्तरी कमांड के मुख्यालय में जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने जनरल चौहान को आतंकवाद को समाप्त करने के प्रयासों और तैयारियों के बारे में जानकारी दी। सेना ने बताया कि जनरल चौहान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकी नेटवर्क को निष्प्रभावी करने, दुश्मन की संपत्तियों को नष्ट करने और अपनी सैन्य संपत्तियों व नागरिक आबादी की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों के बारे में बताया गया। साथ ही, सीमावर्ती क्षेत्रों में दुश्मन की ओर से निशाना बनाए गए नागरिकों के लिए पुनर्वास के प्रयासों की भी जानकारी दी गई।

पश्चिमी कमांड के जनरल ने दिया अपडेट
चंडीमंदिर में पश्चिमी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैन्य बलों की क प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी दी। सेना ने बताया कि पश्चिमी सीमाओं पर सुरक्षा स्थिति, रक्षा तैयारियों और ऑपरेशन के नतीजे का सार पेश किया गया। तकनीकी और लॉजिस्टिक्स क्षमता के योगदान का भी जिक्र किया गया। जनरल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को याद किया। उन्होंने सभी रैंकों की वीरता, संकल्प, सटीकता और अनुशासन की प्रशंसा की। इस दौरे का समापन सीडीएस की ओर से सैन्य अभियानों के सफल संचालन की प्रशंसा के साथ हुआ, जिसने राष्ट्र के सशस्त्र बलों में विश्वास को और मजबूत किया है।

Share:

  • बांग्लादेश में हड़ताल और कामबंदी, वेतन देने के पैसे नहीं, यूनुस बोले- युद्ध जैसी स्थिति से गुजर रहा है देश!

    Mon May 26 , 2025
    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) में स्थितियां तनावपूर्ण बनी हुईं हैं. मोहम्मद यूनुस (mohammed yunus) के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार (interim government) की नीतियों के खिलाफ नागरिक प्रशासन और व्यापार क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ढाका (Dhaka) शहर में बैचेनी की स्थिति है और लोगों को अनहोनी की आशंका सता रही है. इस बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved