img-fluid

इजराइल के सामने कुछ नहीं सीजफायर! अब इन दो मुस्लिम देशों को धोया

May 04, 2025

डेस्क: इजराइल अपने दुश्मनों को बिना सबक सिखाए नहीं छोड़ता है और इस बात को साबित इजराइल एक्शन समय-समय पर करते रहते हैं. फिर चाहें हिजबुल्लाह, हूती या सीरिया की नई सरकार हो इजराइल के यहां किसी के लिए रहम नहीं है. सिर्फ गाजा ही नहीं इजराइल अपने पड़ोसी देश लेबनान और सीरिया में भी अपने भविष्य के खतरों को खत्म करने में लगा है.

पिछले साल नवंबर में हिजबुल्लाह से सीजफायर होने के बाद भी इजराइल वक्त-वक्त पर लेबनान को दहला रहा है. वहीं ड्रूज समुदाय की मदद का सहारा ले इजराइल सीरिया में अपने खतरों को कम करने में लगा है. इजराइल ने शनिवार की रात सीरिया पर हवाई हमले किए, जिनमें कम से कम दो नागरिक मारे गए हैं.

इजराइल का कहना है कि वह ड्रूज अल्पसंख्यकों को सरकारी हिंसा से बचाने के लिए हमले कर रहा है, जबकि सीरियाई ड्रूज समुदाय ने इस रुख को अस्वीकार किया है. जिसके बाद जाहिर हो गया है कि इजराइल ड्रूज की आड़ में अपने दुश्मनों को कमजोर कर रहा है. वहीं शनिवार को दक्षिणी लेबनान में इजराइल ने कई ड्रोन हमले किए, इन हमलों का निशाना लेबनान के कई शहरों को बनाया गया. जिसके बाद नागरिकों, चिकित्सकों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं को निशाना बनाए जाने की चिंता बढ़ गई है.


इजरायली सेना ने शनिवार को हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि उसके बलों ने सीरिया में एक सैन्य स्थल, विमान भेदी तोपों और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के बुनियादी ढांचे पर हमला किया है. यह हमला इजराइल की ओर से सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास हमला करने के एक दिन बाद हुआ है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात पर जोर दे रहे हैं कि वह सीरियाई सेना को दमिश्क के दक्षिण में तैनात नहीं होने देंगे और न ही ड्रूज समुदाय के लिए किसी भी खतरे को बर्दाश्त करेंगे.

इजराइल सेना हिजबुल्लाह से सीजफायर के बाद भी लेबनान में अपने हमले बंद नहीं कर रही है. कई स्थानीय स्रोतों के मुताबिक 27 नवंबर 2025 को दक्षिण लेबनान में युद्ध विराम लागू होने के बाद से इजराइली सेना ने 3 हजार से ज्यादा बार लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है.

Share:

  • अब पाकिस्तान की खैर नहीं! अगली पीढ़ी का एयर डिफेंस सिस्टम खरीद रही सरकार, दिन हो या रात हर मौसम में रहेगी पैनी नजर

    Sun May 4 , 2025
    नई दिल्ली. भारतीय सेना (Indian Army) की वायु रक्षा क्षमताओं (Air defense capabilities) को और अधिक मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने अगली पीढ़ी की बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली (Very Short Range Air Defence System – VSHORADS (NG)) की खरीद प्रक्रिया शुरू कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved