
तेहरान। गाजा (Gaza) में सीजफायर (Ceasefire) होने के बाद भी हमास (Hamas) शांत नहीं है। अमेरिका (America) ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर किसी भी प्रकार से युद्धविराम के समझौते का उल्लंघन होता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अमेरिका (America) को पता चला है कि हमास अपने ही लोगों पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। यानी वह गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों को निशाना बनाना चाहता है।
अमेरिकी विदेश विभाग (US State Department) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि विश्वसनीय खुफिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि हमास इस समझौते का उल्लंघन करना चाहता है और अब वह अपने ही लोगों को टारगेट करने की तैयारी कर रहा है। अमेरिका ने कहा, हमने समझौते की गारंटी लेने वाले देशों को भी इसकी जानकारी दे दी है। अगर हमास फिलिस्तीनी लोगों पर भी हमला करता है या फिर उन्हें परेशान करने के लिए कोई साजिश रचता है तो उसे गंभीर परिणाम झेलने पड़ेंगे। अमेरिका ने कहा किसी भी प्रकार से फिलिस्तीनियों को खतरे में ना डाले।
अमेरिका ने कहा कि अगर हमास समझौते का उल्लंघन करता है तो सीजफायर और लोगों को बचाने के लिए ऐक्शन लिया जाएगा। अमेरिका ने कहा कि हमास की कोई भी कार्रवाई ना केवल लोगों की जिंदगी खतरे में डालेगी बल्कि क्षेत्रीय शांति खत्म हो जाएगी। बता दें कि एजिप्ट, कतर और अमेरिका ने मध्यस्थता करते हुए गाजा में युद्धविराम करवाया है। वहीं हमास और इजरायल के बीच अब भी चर्चा जारी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों हमास ने कई फिलिस्तीनियों को मौत की सजा दी थी। हमास का कहना था कि वे इजरायल के साथ मिले हुए थे। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार ने कहा था कि अमेरिका और इजरायल मिलकर शरणार्थियों के लिए एक सेफ जोन बनाने पर काम कर रहे हैं, जहां हमास से भागे हुए लोग रह सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved