
मुम्बई। भारतीय फिल्म उद्योग जगत के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता अमिर खान को आरपीजी समूह की सिएट टायर्स ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमिर खान दुबई में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान दो विज्ञापनों में दिखाई देंगे। पहले विज्ञापन का प्रसारण शनिवार से शुरू होगा। ये विज्ञापन सिएट के सिक्योराड्राइव रेंज के प्रीमियम कार टायरों के बारे में है। सिएट टायर्स ने कहा कि पहला विज्ञापन ऑनलाइन और ऑफलाइन विभिन्न मीडिया मंचों पर दिखेगा।
उल्लेखनीय है कि आमिर खान को। कंपनी ने दो साल के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। सिएट सिक्योराड्राइव टायरों का इस्तेमाल विभिन्न प्रीमियम सेडान और कॉम्पैक्ट एसयूवी और अन्य कारों में होता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved