img-fluid

भारत माता की तस्वीर पर बवाल; कार्यक्रम में इस्तेमाल को केरल सरकार ने रोका, क्या वजह

June 07, 2025

नई दिल्‍ली । केरल (Kerala’)की वामपंथी सरकार (Left government )ने शुक्रवार को साफ किया कि राजभवन में पर्यावरण दिवस (Environment Day celebrations)समारोह में भारत माता (Bharat Mata)के चित्र का इस्तेमाल करने को लेकर कोई सहमति नहीं जताई गई थी, क्योंकि उनका कोई भी चित्र संविधान या भारत सरकार (Constitution or the Government)की ओर से आधिकारिक तौर पर मंजूर नहीं है। दरअसल, राजभवन में एक दिन पहले पर्यावरण दिवस के अवसर पर चित्र को रखे जाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम का राज्य के कृषि मंत्री पी. प्रसाद ने बहिष्कार किया था। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग सरकारी कार्यक्रमों को राजनीतिक आयोजनों में नहीं बदल सकते। इसी तरह राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने भी कहा कि राजभवन और राज्यपाल राजनीति से ऊपर हैं। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपने रुख से पीछे हट जाना चाहिए।

सरकार का यह रुख राज्यपाल आर्लेकर के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत माता पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। पी. प्रसाद ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि भारत माता के ऐसे किसी चित्र की जानकारी नहीं है, जो आजादी के बाद संविधान या किसी सत्तासीन सरकार की ओर से उनका आधिकारिक प्रारूप बताया गया हो। उन्होंने कहा था कि कार्यक्रम में जिस चित्र का इस्तेमाल किया जाना था, उस पर भारतीय ध्वज नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संगठन का ध्वज था। इसलिए सरकारी कार्यक्रम के दौरान उसका सम्मान नहीं किया |

केरल सरकार के कृषि मंत्री ने क्या कहा

मंत्री ने कहा कि विशेष राजनीतिक संगठन और राज्यपाल निजी कार्यक्रमों में चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन राज्य सरकार के कार्यक्रमों में ऐसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘हम सभी का अपना राजनीतिक दृष्टिकोण होता है, लेकिन संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के लिए इसे व्यक्त करने के तरीके प्रतिबंधित होते हैं।’ उन्होंने कहा कि वास्तव में हमारे देश में ऐसा नहीं दोहराया जाना चाहिए। हम केरल में इसे स्वीकार नहीं कर सकते।


कृषि मंत्री पी. प्रसाद ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजभवन ने सूचिबद्ध तरीके से कार्यक्रम जारी किया था, लेकिन इसमें भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बारे में कुछ भी नहीं था। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर हमें भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम जोड़ते हुए ब्यौरा भेजा गया। यह बताए जाने पर कि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिए जाने की आलोचना कर रहा है, प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) विशेष रूप से नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी उपचुनाव के मद्देनजर इससे राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहा है।

Share:

  • ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर टूटी 40 साल पुरानी परंपरा, स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान समर्थक नारे...

    Sat Jun 7 , 2025
    अमृतसर। ऑपरेशन ब्लूस्टार की 41वीं बरसी (41st anniversary of Operation Bluestar) पर शुक्रवार को स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) परिसर स्थित अकाल तख्त पर कट्टरपंथी सिख संगठनों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं (Supporters and activists) ने खालिस्तान समर्थक (Pro-Khalistan) नारे लगाए। इस दौरान स्वर्ण मंदिर और शहर में शांतिपूर्ण बंद का माहौल रहा। ऑपरेशन ब्लू स्टार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved