
डेस्क। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) अपनी रिलीज से पहले अब सेंसर बोर्ड (Censor Board) की तरफ से इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद ही अब इसे रिलीज किया जाएगा। आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स की इस स्पाई थ्रिलर में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) ने किया है और ये YRF स्पाई यूनिवर्स का एक अहम हिस्सा है।
रिपोर्ट के मुताबिक CBFC ने फिल्म में कुछ डायलॉग्स को गलत करार देते हुए उन्हें म्यूट करने का आदेश दिया है। कुल छह जगहों पर डायलॉग्स को बदला गया है, जबकि एक सीन में एक किरदार द्वारा किया गया इशारा भी हटाने को कहा गया। ये इशारा एक विवादित डायलॉग के एक मिनट बाद फिल्म में आता है। इसके अलावा, फिल्म में एक अश्लील डायलॉग को भी बदला गया है। इन सभी बदलावों के बाद फिल्म को 16 वर्ष से ऊपर के दर्शकों के लिए उपयुक्त यानी U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया।
CBFC ने फिल्म के कुछ सीन्स को ज्यादा ‘संवेदनशील’ बताते हुए उन्हें भी कम करने के निर्देश दिए हैं। कुल मिलाकर लगभग 9 सेकंड की ‘सेंसुअल’ फुटेज को फिल्म से हटाया गया है। माना जा रहा है कि ये कट्स कियारा आडवाणी के बिकिनी सीक्वेंस से संबंधित हैं। शुरुआत में फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 59 मिनट और 49 सेकंड थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने खुद ही इसमें कटौती करते हुए इसकी अवधि घटाकर 2 घंटे 51 मिनट 44 सेकंड कर दी।
ये फैसला CBFC द्वारा निर्देशित नहीं था, बल्कि प्रोडक्शन टीम ने अपनी तरफ से फिल्म को और टाइट और क्रिस्प बनाने के उद्देश्य से किया। ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन ‘मेजर कबीर धालीवाल’ के रोल में नजर आएंगे, जबकि जूनियर एनटीआर ‘विक्रम’ नामक एक और भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के किरदारों में जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved