img-fluid

फिल्म ‘दीवानियत’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, सिर्फ 18+ वालों के लिए

October 18, 2025

मुंबई। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा (Harshvardhan Rane and Sonam Bajwa) की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसी बीच खबर आई है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चला दी है। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी जिसको CBFC ने ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है। यानि यह फिल्म सिर्फ वयस्कों के लिए होगी और 18 साल से कम उम्र वाले यह फिल्म देखने नहीं जा सकेंगे।

सेंसर बोर्ड ने इन सीन्स पर चलाई कैंची

एक तरफ जहां A सर्टिफिकेट की वजह से फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है और बहुत सारे फैंस को इस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार करना पड़ेगा, वहीं जो थिएटर्स में यह फिल्म देखने जा भी पाएंगे, उन्हें भी कुछ सीन्स देखने को नहीं मिलेंगे। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक CBFC ने फिल्म का एक 2 मिनट 12 सेकेंड का सीन बदलाव के साथ दर्शकों को दिखाने के लिए कहा है। साथ ही साथ मिनिस्ट्री वाला एक सीन पूरी तरह से हटाने का निर्देश दिया है।

CBFC ने ये सीन और डायलॉग भी हटाए

इसके अलावा फिल्म में 2 जगह पर सेंसर बोर्ड ने ‘रावण’ शब्द की जगह ‘खलनायक’ शब्द इस्तेमाल करने को कहा है। फिल्म में ‘उसके साथ सोओ’ डायलॉग को पूरी तरह हटा दिया गया है और संवेदनशीलता का हवाला देते हुए सेंसर बोर्ड ने एक सीन में एक्ट्रेस के लिए ‘माल’ की जगह लड़की शब्द इस्तेमाल करने को कहा। सारी काट-छांट के बाद फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटा 20 मिनट बचेगी।



‘दीवानियत’ पर भारी पड़ सकती है ‘थामा’

एक तरफ जहां सेंसर बोर्ड ने ‘दीवानियत’ मूवी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं दूसरी तरफ इसकी सिनेमाघरों में टक्कर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ के साथ होगी। अब क्योंकि वह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे UA सर्टिफिकेट मिला है। तो ऐसे में जिन भी लोगों को परिवार के साथ फिल्म देखने जाना है, वो ‘थामा’ देखने जाएं इस बात की संभावना ज्यादा है।

Share:

  • कर्नाटक में अनोखा मामला, शख्स ने एक साथ रचाई 2 बेस्ट फ्रेंड से शादी

    Sat Oct 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक (Karnataka) के चित्रदुर्ग (Chitradurga) से हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपका भी सिर घूम जाएगा। यहां एक शख्स ने एक साथ एक ही मंडप पर 2 लड़कियों से शादी कर ली। जानकारी के मुताबिक ये दोनों लड़कियां बेस्ट फ्रेंड्स हैं और उन्हें इस अनोखी शादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved