मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘देवा’ (Deva) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज को चंद दिन बाकी हैं। इससे पहले फिल्म पर सेंसर बोर्ड (Censor board) की कैंची चल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म से करीब छह सेकंड लंबा किसिंग सीन हटाया गया है।
सोशल मीडिया यूजर ने किया दावा
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। इस फिल्म की रिलीज से पहले यह कहा जा रहा है कि फिल्म से लिपलॉक सीन हटाया गया है। यह दावा अरुण दीप नाम के एक शख्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किया है।
View this post on Instagram
DEVA starring Shahid Kapoor has been rated U/A 16+ in India. A 6 second kiss scene has been removed, and swearing has been removed too. #CBFCWatch https://t.co/c1syZFPRKQ pic.twitter.com/XDtfwPNhg2
— Aroon Deep (@AroonDeep) January 25, 2025
एक्शन अवतार में दिखेंगे शाहिद
शाहिद कपूर फिल्म ‘देवा’ में पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे। उनका जबर्दस्त एक्शन अवतार फिल्म में देखने को मिलने वाला है। ‘देवा’ मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक है। फिल्म में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत भी नजर आएंगे। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved