img-fluid

शाहिद कपूर की ‘देवा’ पर चली सेंसर की कैंची, ‘लिपलॉक’ सीन नहीं दिखेंगे !

January 28, 2025

मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘देवा’ (Deva) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज को चंद दिन बाकी हैं। इससे पहले फिल्म पर सेंसर बोर्ड (Censor board) की कैंची चल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म से करीब छह सेकंड लंबा किसिंग सीन हटाया गया है।

सोशल मीडिया यूजर ने किया दावा
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। इस फिल्म की रिलीज से पहले यह कहा जा रहा है कि फिल्म से लिपलॉक सीन हटाया गया है। यह दावा अरुण दीप नाम के एक शख्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किया है।



कितनी है फिल्म की अवधि?
पोस्ट में जिक्र किया गया है कि शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ को भारत में U/A 16+ रेटिंग मिली है। इसमें से छह सेकेंड की अवधि का एक किसिंग सीन हटा दिया गया है। इसके अलावा गाली-गलौज पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। फिल्म की अवधि 156 मिनट और 59 सेकेंड है।


एक्शन अवतार में दिखेंगे शाहिद
शाहिद कपूर फिल्म ‘देवा’ में पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे। उनका जबर्दस्त एक्शन अवतार फिल्म में देखने को मिलने वाला है। ‘देवा’ मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक है। फिल्म में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत भी नजर आएंगे। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

Share:

  • PM मोदी और ट्रंप के बीच आपसी सहयोग से लेकर कई मुद्दों पर हुई बात, जल्द कर सकते हैं मुलाकात

    Tue Jan 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के साथ फोन पर बात की है। संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी और ट्रंप की यह पहली बातचीत है। प्रधानमंत्री मोदी ने दोस्त ट्रंप को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved