img-fluid

delta variant पर केंद्र अलर्ट, 8 राज्यों से जीनोम सिक्वेंसिंग के सैंपल मांगे

June 26, 2021

नई दिल्ली। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को चिट्ठी लिखी है. पत्र के जरिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेल्टा वैरिएंट (delta variant)  के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. पत्र में कहा गया है कि राज्य जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए सैंपल भेजें.


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उन राज्यों को चिट्ठी लिखी गई है जहां वेरिएंट के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. राज्यों को आगे की जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए INSACOG के तहत राज्यों के प्रयोगशालाओं में पर्याप्त संख्या में पॉजिटिव सैंपल्स (positive samples) भेजने के लिए कहा गया है.

प्रभावित राज्यों को कहा गया है कि उनके जिन-जिन जिलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं वहां पर तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जिन 8 राज्यों को चिट्ठी लिखी गई है उसमें राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, झारखंड, हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु शामिल हैं.

डेल्टा वैरिएंट के कितने केस

देश में पिछले कुछ दिनों से डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक भारत के 18 जिलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 52 मामले सामने आ चुके हैं.
डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां पर अब तक 20 मामले मिल चुके हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 7 मरीज सामने आए हैं. पंजाब-गुजरात में 2-2, केरल में तीन, आंध्र प्रदेश में एक, तमिलनाडु में 9, ओडिशा में एक, राजस्थान में एक, जम्मू और कर्नाटक में भी एक-एक केस सामने आया है.

यूपी में योगी सरकार अलर्ट

दूसरी ओर, कई राज्यों में कोरोना वायरस (corona virus) के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस से संक्रमित मरीजों के मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश अब में डेल्टा प्लस वैरिएंट की गहन पड़ताल के लिए अधिकाधिक सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी.

Share:

  • पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ की राय, 'ICC को अगले WTC चक्र के लिए तटस्थ क्यूरेटर रखने चाहिए'

    Sat Jun 26 , 2021
      नई दिल्ली।पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) चक्र के लिए तटस्थ क्यूरेटर रखने चाहिए. अमरनाथ ने कहा कि जिस तरह से अहमदाबाद में इंग्लैंड (England) के खिलाफ दिन- रात्रि टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो गया था, उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved