img-fluid

केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए होटल के कमरों को बनाएं कोविड सेंटर

January 05, 2022

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों (rising cases of corona) को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट (Health Ministry alerts the states) करते हुए चिट्ठी लिखी और उन्हें हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ाने (Rapidly increasing health infrastructure) को कहा है। केंद्र ने राज्यों से कहा कि हल्के और बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए होटल के कमरों को कोविड देखभाल केंद्र विकसित करें।

होटल के कमरों को बनाएं कोविड देखभाल केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा कि वे हल्के या बिना लक्षण वाले मामलों की देखभाल के लिए होटल के कमरों और अन्य समान आवासों में कोविड देखभाल केंद्र विकसित करें और ये सभी डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों से कनेक्टेड हों।


टेस्टिंग किट की उपलब्धता को बनाए रखने के लिए कहा
इसके अलावा, अगर कोरोना के केस अचानक ज्यादा बढ़ते हैं तो उस सूरत में किसी भी स्टॉक की कमी से बचने के लिए टेस्टिंग किट (आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन परीक्षण दोनों के लिए) जैसी लॉजिस्टिक सप्लाई को पूरी तरह से मेंटेन किया जाए।

हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को तेजी से बढ़ाने के लिए कहा
केंद्र ने राज्यों से कहा है कि केस बढ़ने की दशा में राज्य सरकारें मरीजों के अस्पताल में दाखिले की पूरी व्यवस्था हो. बेड की कमी ना हो, अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था हो और हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जाए।

Share:

  • इस वित्त वर्ष फार्मा उद्योग में आएगी बहार, इकरा ने जताया 11% की दर से बढ़ने का अनुमान

    Wed Jan 5 , 2022
    नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी इकरा ने अपनी हालिया जारी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारतीय फार्मा उद्योग वित्त वर्ष 2022-23 में रौनक रहेगी। इसमें कहा गया है कि यह उद्योग 9 से 11 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगा। एजेंसी ने नये प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन, रुपये में गिरावट और बाजार कवरेज के विस्तार के अलावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved