
नई दिल्ली । केंद्र (Center) ने शुक्रवार को बूस्टर डोज के लिए (For Booster Dose) भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की सुई रहित (Needleless) इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन (Intranasal Covid Vaccine) को मंजूरी दे दी (Approved) । 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। निजी अस्पतालों में शुरूआती चरण में बूस्टर डोज के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी।
सूत्र ने कहा कि नाक के टीके का इस्तेमाल पात्र लोगों के बीच एक बूस्टर के रूप में किया जाएगा। इस बीच, शुक्रवार से इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को भी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किए जाने की उम्मीद है।
कोविन ऐप में इसी दिन से नेजल वैक्सीन के जुड़ने की संभावना है। इस बीच, भारत ने शुक्रवार को देश में नौ मौतों के साथ 163 ताजा कोविड-19 मामलों की सूचना दी। सक्रिय कोरोनावायरस मामलों की संख्या घटकर 3,380 हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved