img-fluid

चंदन नगर से कालानी नगर तक 60 फीट चौड़ी सडक़ के लिए बिछेगी सेंटर लाइन

June 03, 2025

  • रहवासियों की सांसें अटकी…कितने मकान टूटेंगे
  • सर्वे करने पहुंची निगम की टीम का विरोध

इंदौर। पश्चिमी रिंग रोड के विकल्प के रूप में नगर निगम चंदन नगर से कालानी नगर तक 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाने की तैयारी में है। कल नगर निगम के अधिकारी मौका निरीक्षण करने पहुंचे तो लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और उन्होंने अफसरों से तमाम सवाल पूछे और कहा कि उनका व्यवस्थापन किस प्रकार होगा। अधिकारियों का कहना है कि दो-तीन दिनों में वहां सेंटर लाइन बिछाने का काम शुरू होगा, इसके बाद पता चल सकेगा कि कितने मकान-दुकान बाधक हैं।

कल दोपहर में नगर निगम जनकार्य विभाग के अधिकारियों की टीम शहर के कई क्षेत्रों में निर्माणाधीन सडक़ों वाले स्थानों पर निरीक्षण करने पहुंची थी। चंदन नगर क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर जब अधिकारी मौका स्थिति देख रहे थे तो वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। निगम 60 फीट चौड़ी सडक़ को कालानी नगर तक बनाने की तैयारी में है और इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अधिकारियों का कहना है कि दो से तीन दिनों में वहां सेंटर लाइन बिछाने के साथ नपती और निशान लगाने के काम शुरू किए जाएंगे। हालांकि अफसरों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में बाधाएं कम हैं और सही स्थिति सेंटर लाइन के बाद ही सामने आ सकेगी। कल वहां जमा हुए लोगों ने निगम अफसरों से पूछा कि उनके व्यवस्थापन की क्या व्यवस्था रहेगी और उन्हें किन स्थानों पर मल्टियों में शिफ्ट किया जाएगा। अफसरों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में नपती और निशान लगाने के बाद रहवासियों को अपनी बाधाएं हटाने के लिए मोहलत दी जाएगी, ताकि वो अपने स्तर पर ही बाधाएं हटा सकें।


चंदन नगर में सर्वे करने के लिए पहुंची नगर निगम टीम का जोरदार विरोध हो गया। क्षेत्र के लोगों ने टीम को घेर लिया। लोगों का कहना साफ था कि जिन लोगों के मकान सडक़ निर्माण के लिए तोड़े जाएंगे उनके व्यवस्थापन का हिसाब दीजिए। नगर निगम द्वारा इस वित्तीय वर्ष के बजट में पश्चिमी रिंग रोड के स्थान पर एक नई रोड चंदन नगर से लेकर एयरपोर्ट रोड तक बनाने का ऐलान किया गया है। यह सडक़ रिंग रोड जितनी चौड़ी तो नहीं होगी, लेकिन फिर भी सडक़ की चौड़ाई इतनी होगी कि वहां आसानी से धार रोड से एरोड्रम रोड पर जा सकें। बजट में इस सडक़ की घोषणा करने के बाद अब इस घोषणा को क्रियान्वित करने की दिशा में निगम की ओर से काम शुरू किया गया है। कल नगर निगम के इंजीनियर नरेश जायसवाल अपने साथ टीम लेकर चंदन नगर में सर्वे करने के लिए गए थे। नगर निगम की टीम जैसे ही चंदन नगर में पहुंची वैसे ही वहां के रहने वाले नागरिकों ने टीम को घेर लिया। क्षेत्र के पार्षद रफीक खान भी मौके पर पहुंच गए। निगम के अधिकारियों से पूछा गया कि जिन लोगों के मकान टूटेंगे उन लोगों को व्यवस्थापन में कहां पर कौन सी जगह दी जाएगी या कहां पर फ्लैट दिए जाएंगे। निगम की टीम के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था। ऐसे में टीम को सर्वे करने से रोक दिया गया। निगम के अधिकारियों से कहा गया कि पहले व्यवस्थापन की स्थिति स्पष्ट कीजिए, फिर सर्वे करने दिया जाएगा।

आयुक्त ने की सुलझाने की कोशिश
इस घटनाक्रम के बाद नगर निगम के आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा इस मामले को सुलझाने की कोशिश की गई। उन्होंने कांग्रेस पार्षद रफीक खान से चर्चा की और फिर उन्हें नगर निगम में बुलवाकर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर के साथ उनकी मीटिंग कराई गई। इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि पहले सर्वे करके यह देख लिया जाए कि कितने मकान का कितना हिस्सा सडक़ के कारण तोडऩा पड़ेगा। जब यह आंकड़े सामने आ जाएंगे, तब व्यवस्थापन के बारे में फैसला लिया जाएगा। इस पर कांग्रेस पार्षद भी सहमत थे। अब आज से नगर निगम की टीम द्वारा चंदन नगर क्षेत्र में सर्वे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

Share:

  • जिस खाई में राजा की लाश मिली, उसी में सोनम की तलाश में सर्च टीम आज फिर दोबारा उतरी

    Tue Jun 3 , 2025
    भाई बोला-नेता का बेटा लापता हुआ तो चंद घटों में पुलिस ने खोजा, आम लोगों को लेकर लापरवाही क्यों? इंदौर। पत्नी के साथ शिलांग घूमने गए इंदौर के राजा रघुवंशी का 11 दिन बाद कल शिलांग में वेइसाडोंग के पास हजार फीट गहरी खाई में शव मिलने के बाद आज दोपहर को शव पोस्टमार्टम होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved