img-fluid

केंद्र बताए ड्रैगन को लेकर रुख में बदलाव क्यों? PM मोदी की चीन यात्रा पर ओवैसी का तीखा सवाल

August 19, 2025

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 31 अगस्त से एक सितंबर के बीच शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन (China) जाने वाले हैं। ऐसे में अब इस बात को लेकर भारत में सियासत तेज हो गई है। पीएम मोदी की आगामी चीन यात्रा को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी के इस यात्रा से पहले केंद्र सरकार (Central Government) से चीन को लेकर अपना रुख साफ करने की मांग की है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से एक सितंबर के बीच शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीन के तियानजिन जाने वाले हैं। चीन ने इस यात्रा का स्वागत किया है और इसे सहयोग और विकास का प्रतीक बताया है।


एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मोदी सरकार के चीन को लेकर रुख में जो यू-टर्न आया है, उस पर कई सवाल हैं। सरकार को चाहिए कि पीएम की यात्रा से पहले देश को जवाब दे। उन्होंने कहा कि चीन ने पाकिस्तान को हथियार और फाइटर जेट दिए, जिनका इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे जवानों के खिलाफ हुआ। साथ ही चीन ने इंटेलिजेंस और सैटेलाइट डेटा भी पाकिस्तान को दिया। ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि हम चीन को यह साफ क्यों नहीं कह रहे कि यह अस्वीकार्य है?

Share:

  • केरल की किताब में नेताजी को लेकर फर्जी दावा, खुलासे पर विजयन सरकार ने की कार्रवाई

    Tue Aug 19 , 2025
    तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) के राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (State Council of Educational Research and Training) की किताब (Book) में नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) को लेकर फर्जी दावा (Fake Claim) किया गया है। ये गंभीर गलती चौथी कक्षा (Fourth Grade) की एक किताब में की गई थी, हालांकि अब इसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved