img-fluid

पंजाब-हरियाणा पानी विवाद के बीच केंद्र का बड़ा फैसला, नंगल डैम पर तैनात होंगे CISF के 296 जवान

May 22, 2025

नई दिल्ली। नंगल डैम (Nangal Dam) की सुरक्षा व्यवस्था (Security arrangements) में बड़ा बदलाव करते हुए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बुधवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) (Central Industrial Security Force(CISF) के 296 जवानों की तैनाती को मंजूरी दे दी है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब पंजाब और हरियाणा सरकारों के बीच भाखड़ा डैम के पानी को लेकर तनाव अपने चरम पर है।


एक रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, इन जवानों को 2,90,100 रुपये प्रति जवान के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इसके लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) को केंद्र सरकार को कुल 8.58 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराने को कहा गया है। साथ ही बीबीएमबीको सीआईएसएफ जवानों के रहने, परिवहन और रोज़मर्रा की जरूरतों का इंतज़ाम करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

पंजाब पुलिस संभाल रही थी व्यवस्था
अभी तक भाखड़ा डैम की सुरक्षा पंजाब पुलिस संभाल रही है, जबकि नंगल डैम की सुरक्षा हिमाचल प्रदेश पुलिस के हाथ में है। लेकिन केंद्रीय एजेंसियों की रिपोर्ट में यह कहा गया कि ऐसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण ढांचों की सुरक्षा के लिए एक विशेषीकृत बल, जैसे कि सीआईएसएफ, अधिक उपयुक्त है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है जबकि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की। दोनों राज्यों के बीच पानी के बंटवारे को लेकर घमासान मचा है। पंजाब सरकार ने भाखड़ा डैम का पानी हरियाणा को देने से इनकार कर दिया है, जबकि हरियाणा सरकार लगातार इस पर दबाव बना रही है कि पानी बिना शर्त छोड़ा जाए।

पानी को लेकर छिड़ा है विवाद
इस मुद्दे पर दोनों राज्यों ने सर्वदलीय बैठकें भी कीं और अपने-अपने पक्ष में राजनीतिक समर्थन जुटाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। पंजाब विधानसभा ने विशेष सत्र में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया कि राज्य का एक भी बूंद पानी हरियाणा को नहीं दिया जाएगा।

बात अब अदालत तक भी पहुंच चुकी है। बीबीएमबी ने पंजाब पुलिस की नंगल डैम पर तैनाती को लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अब सीआईएसएफ की तैनाती को लेकर यह मामला और संवेदनशील हो गया है।

Share:

  • आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के हर झूठ की बखिया उधेड़ दी, जानें कौन हैं अनुपमा सिंह?

    Thu May 22 , 2025
    नई दिल्ली. भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मंच से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने WHO में पाकिस्तान की पोल खोलते हुए कहा, ‘पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म देता है, वह इसका शिकार होने का ढोंग नहीं कर सकता.’ जिनेवा स्थित WHO मुख्यालय में भारत के राइट टू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved