img-fluid

हर झोन में बनेंगे  सेंटर, कबाड़ रिसाइकल करेंगे

May 16, 2023

इंदौर। नगर निगम (Indore Nagar Nigam) कचरा प्रबंधन की एक और अनूठी पहल शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत शहर के प्रत्येक झोन में उपयोग में न आने वाला सामान इकट्ठा करेगा और उसे जरूरतमंद लोगों को देने के साथ-साथ रिसाइकिल भी किया जाएगा।


महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor PushyaMitra Bhargav) ने इस मामले में अधिकारियों से चर्चा की और प्रत्येक झोन में आरआरआर (रिड्यूज-रियूज और रिसाइकिल) बनाए जाएंगे। इसका बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि सभी वार्ड के लोगों को इसकी जानकारी मिल सके और वे अपने यहां के अनुपयोगी सामानों को सेंटर में उपयोग के लिए दे सके। इन सेंटरों पर आने वाली अनुपयोगी सामग्रियों को विभिन्न जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस मामले में सभी झोनल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सेंटरों के लिए स्थान चिह्नित करें। इसमें खास बात यह है कि फर्निचर, खिलौने, किताबें, कपड़े, इलेक्ट्रिक सामान, चश्मे और कासमेटिक सामग्री आदि सेंटरों पर दे सकते हैं, जहां से थ्री-आर एक्टिविटिज को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही ऐसी सामग्री विभिन्न जरूरतमंदों को निगम द्वारा सेंटरों से दी जाएगी। इसके अलावा सबसे अच्छे और सुंदर सेंटर को पुरस्कृत भी किया जाएगा। निगम शुरुआती दौर में 19 झोनों के अंतर्गत एक-एक सेंटर बनाने की तैयारी में है और भविष्य में जरूरत पड़ी तो बड़े झोनों के मान से इनकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है। निगम ने  कचरा प्रबंधन के मामले में कई प्रयोग किए थे और एक बार फिर नया प्रयोग कर नए सेंटर खोले जाएंगे।

Share:

  • अब रात में भी चलेगा ओवरब्रिजों का निर्माण

    Tue May 16 , 2023
    ठेकेदार फर्मों को दिए निर्देश, लाइनों की शिफ्टिंग सहित अन्य कारणों से कुछ विलंब भी हुआ इंदौर। प्राधिकरण (IDA) द्वारा चार ओवरब्रिजों का निर्माण कुछ समय पूर्व शुरू करवाया था। हालांकि भंवरकुआं चौराहा पर बीआरटीएस (BRTS) की लेन में यातायात चलाने की अनुमति मिलने में थोड़ा समय हाईकोर्ट से लगा। इसी तरह खजराना चौराहा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved